नामांकन नहीं होने पर बच्चों ने किया हंगामा, अभिभावकों ने कहा-देंगे धरना
उच्च माध्यमिक विद्यालय, औराई उर्दू में नौवीं कक्षा में नामांकन को लेकर गुरुवार को आसपास के बच्चों ने हंगामा किया़
औराई. उच्च माध्यमिक विद्यालय, औराई उर्दू में नौवीं कक्षा में नामांकन को लेकर गुरुवार को आसपास के बच्चों ने हंगामा किया़ छात्र-छात्राओं का आरोप है कि हमलोग उर्दू विषय से नौवीं में नामांकन कराना चाहते हैं, जबकि सरकारी के नियमों के अनुसार उर्दू माध्यमिक विद्यालय सभी पंचायतों में नहीं है. बच्चों का कहना था कि हमलोग अपना नामांकन औराई उर्दू विद्यालय में कराना चाहते हैं, जबकि कहा जा रहा है कि अपनी पंचायत में जाओ, जहां उर्दू की पढ़ाई नहीं होती है़ कोकिलवारा की छात्रा कुलसुम खातून, सुमैया सद्दाम, सुमैया फातिमा, सोफिया, मासूम राजा, अनस, फरहद, मो अरमान समेत अन्य छात्र-छात्राओं का कहना था कि प्रधानाध्यापक नामांकन नहीं ले रहे हैं और पंचायत जाने को कह रहे हैं. वहीं प्रधानाध्यापक जावेद अख्तर ने बताया कि मेरे यहां जगह भी है ,कमरे भी हैं, नामांकित 1200 बच्चों को पढ़ने के लिए पहली कक्षा से 12वीं तक 34 शिक्षक भी हैं, लेकिन जिला से निर्देशित किया गया है कि पंचायत के बाहर के छात्रों का नामांकन नहीं लें, उसे पंचायत में भेज दे़ं इसलिए हम नियम का उल्लंघन नहीं कर सकते. आदेश आने पर ही नामांकन कर सकेंगे. वहीं सहायक शिक्षक सोहैल अहमद ने कहा कि विभागीय निर्देश के कारण अभिभावकों के कोपभाजन का शिकार बनना पड़ रहा है. वहीं मामले को लेकर अभिभावकों में भी विभाग के प्रति आक्रोश है़ अभिभावक व राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मो. एजाज का कहना था कि सभी पंचायत में उर्दू माध्यमिक विद्यालय नहीं है़ उर्दू पढ़ने वाले बच्चे जब यहां नामांकन कराने आते हैं तो विद्यालय से मना किया जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा़ मामले को लेकर जल्द ही धरना-प्रदर्शन किया जायेगा.