26.1 C
Ranchi
Thursday, February 6, 2025 | 04:59 pm
26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे का शेड्यूल जारी, इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरुरत

Advertisement

Bihar Land Survey: सभी अंचल में एक शिविर कार्यालय स्थापित किया गया है. इसमें एक विशेष सर्वेक्षण बंदोबस्त पदाधिकारी, दो कानूनगो और और एक लिपिक के साथ चार राजस्व ग्राम पर एक विशेष सर्वेक्षण अमीन की संविदा आधारित तैनाती की गयी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar Land Survey: मुजफ्फरपुर. जिले में जमीन सर्वे को लेकर तैयारी पूरी हो गयी है. 16 अंचल के 1680 राजस्व ग्राम में विशेष भूमि सर्वेक्षण शुरु किया गया है. जमीन मालिक को सर्वे (विशेष सर्वेक्षण) की जानकारी देने के लिए नौ सितंबर तक ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा. इसमें विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी कानूनगो व अमीन उपस्थित रहेंगे. जो विस्तार से जमीन सर्वे के तौर तरीके की जानकारी देंगे. जमीन मालिक को उनके दस्तावेज के बारे में भी बताया जायेगा.

- Advertisement -

जमीन के कागजात तैयार रखने की अपील

डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि सभी अंचल में एक शिविर कार्यालय स्थापित किया गया है. इसमें एक विशेष सर्वेक्षण बंदोबस्त पदाधिकारी, दो कानूनगो और और एक लिपिक के साथ चार राजस्व ग्राम पर एक विशेष सर्वेक्षण अमीन की संविदा आधारित तैनाती की गयी है. डीएम ने सभी भूमि मालिक को सर्वेक्षण कार्य में सहयोग करने और जमीन के कागजात तैयार रखने की अपील की है.

मुजफ्फरपुर में कहां कहां लगेगा शिविर

बोचहां में अभिलेखागार भवन, बंदरा में अभिलेखागार भवन, कांटी में अभिलेखागार भवन, कुढ़नी में पंचायत सरकार भवन चढुआ, कटरा में अभिलेखागार भवन, मीनापुर अभिलेखागार भवन, मोतीपुर में पंचायत सरकार भवन महिमा गोपीनाथपुर, मड़वन में अभिलेखागार भवन, मुरौल में अभिलेखागार भवन, मुसहरी अभिलेखागार भवन, पारु में अभिलेखागार भवन, सकरा में अभिलेखागार भवन, सरैया में अभिलेखागार भवन, साहेबगंज अभिलेखागार भवन, औराई में पंचायत सरकार भवन भरथुआ, गायघाट में अभिलेखागार भवन में शिविर लगेगा.

Also Read: Darbhanga Metro: कब शुरू होगी दरभंगा समेत चार शहरों में मेट्रो, नवंबर में राइट्स सौंपेगी रिपोर्ट

जमीन रैयतों को ऐसे रखनी है तैयारी

  • किश्तवाड़ एवं खाना पुरी के समय में जमीन के रैयत को जमीन पर उपस्थित रहना होगा, क्योंकि आपसे जमीन के चौहद्दी के बारे में पूछा जायेगा.
  • अपनी जमीन को काड़ी को ठीक-ठाक बना कर और उसे सीमांकन कर लेना होगा, फिर जमीन का विवरण चौहद्दी के साथ प्रपत्र 2 में खेसरावार भरकर शिविर में जमा करना होगा, जिसके साथ कुछ डॉक्यूमेंट भी देना पड़ेगा, जैसे की जमाबंदी संख्या का विवरण/मालगुजारी रसीद की छाया प्रति (अगर आपके पास है तो), खतियान की नकल (अगर आपके पास है तो).
  • मृत जमाबंदी रैयत की मृत्यु की तारीख/मृत्यु का प्रमाण पत्र की कॉपी,
  • आवेदन के हित प्राप्त करने वाले का मृतक के वारिस होने का प्रमाण पत्र,
  • रैयत में अपने वंशावली प्रपत्र 3 (I) में भरकर कागजात के साथ शिविर में जमा करना होगा ,
  • प्रपत्र 7 एवं L.P.M. मिलने के बाद ठीक से जांच करना होगा . अगर यह गलत प्राप्त होता है तो प्रपत्र 8 में आपत्ति देना होगा,
  • अगर इसकी सुनवाई की जाती है तो समय पर उपस्थित रहना होगा,
  • प्रारूप अधिकार अभिलेख/मानचित्र की जांच करना होगा अगर यह गलती प्राप्त होता है तो प्रपत्र 14 में आपत्ति देना होगा,
  • अधिकार अभिलेख एवं मानचित्र का अवलोकन कर ले, अगर यह गलती प्राप्त होता है तो प्रपत्र 21 में आपत्ति देना होगा
  • खतियान की एक कॉपी शिविर या बंदोबस्त कार्यालय से जरूर प्राप्त कर ले आदि

सर्वेक्षण का कार्यक्रम

  • सर्वेक्षण पूर्व कार्य – 16 अगस्त से 9 सितंबर
  • त्रिसीमाना एवं ग्राम सीमा का निर्धारण खेसरा वार सत्यापन 1 से 31 अक्टूबर
  • खानापुरी रैयतों स्वामित्व संबंधी कागजात का संकलन 1 नवंबर से 15 नवंबर
  • रैयत के बीच खानापुरी पर्चा का वितरण व दावा आपत्ति 16 से 25 जनवरी 2025
  • आपत्ति का निपटारा 16 फरवरी से 15 मार्च
  • प्रथम विश्रांति 16 से 22 मार्च
  • पारुप अधिकार का प्रारूप प्रकाशन 22 मार्च से 23 अप्रैल
  • आपत्ति का निपटारा 24 अप्रैल से 22 जून
  • द्वितीय विश्रांति बंदोबस्ती लगान 9 से 24 जुलाई
  • अंतिम अधिकार अभिलेख का प्रकाशन 25 जुलाई 24 अगस्त

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें