38 डिग्री में पशु भी परेशान, गोशालाओं में लगा रहे कूलर

38 डिग्री में पशु भी परेशान, गोशालाओं में लगा रहे कूलर

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 7:23 PM

-प्राथमिक चिकित्सा के लिए चिकित्सा दल बना मुजफ्फरपुर. तापमान में बढ़ोतरी के कारण लगातार पड़ रही भीषण गर्मी का असर अब सीधे रूप से दुधारू पशुओं पर पड़ने लगा है. गर्मी से दूध उत्पादन में जहां कमी दिख रही है, वहीं पशुओं का स्वास्थ्य भी प्रभावित हो रहा है. वहीं पशुओं को भीषण गर्मी से बचाने के लिए कई गोशालाओं में कूलर भी लगाये गये हैं. इसके बावजूद गर्मी से राहत देने के लिए पशुओं को दिन में दो से तीन बार नहलाया जा रहा है. कई जगह पंखे व कूलर की भी व्यवस्था की गई है. वहीं पशु चिकित्सकों ने दस फीट से ऊपर वाले शेड या फिर बड़े वृक्ष के नीचे दोपहर के समय पशुओं को रखने की सलाह दी है. जिससे गर्मी से पशुओं की तबीयत पर असर न पड़े. पशुओं को लू से बचायेंगे पशुपालन अधिकारी पशुपालन विभाग के निदेशक नवदीप शुक्ला ने पदाधिकारियों को पशुओं को लू से बचाने के लिए पशुपालकों को जागरूक करने का निर्देश दिया है. पत्र में कहा है कि इन दिनों तेज लू चल रही है. इससे पशुधन की क्षति हो सकती है. ऐसी स्थिति में पशुपालकों के बीच पंपलेट बांटकर उन्हें लू से बचाने के लिए जागरूक किया जाये. जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ कुमार कांता प्रसाद ने कहा कि प्रखंड पशुपालन अधिकारियों को निर्देश दिया गया है प्रखंड स्तर पर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था करने, सरकारी ट्यूबेल के समीप गड्ढा खुदवा कर पानी भरने और पशुओं के बीमार पर पड़ने पर चिकित्सा दल की व्यवस्था करें. इसके लिए जिला व प्रखंड स्तर पर नोडल पदाधिकारी बनाये गये हैं. जिले में छह लाख 50 हजार मवेशी जिले में छह लाख 50 हजार मवेशी हैं. जिला व प्रखंड स्तर पर इनकी देखरेख के लिए पशु चिकित्सक उपलब्ध हैं. पशुपालन विभाग ने कुछ दिनों पूर्व पशुओं को मुंहपका और खुरपका रोग से बचाव के लिए टीका लगाया था. अब लू से बचाव के लिए विभाग सतर्क हो गया है. जिले में रोज गाय व भैंस से रोजाना 15 से 20 लाख लीटर दूध का उत्पादन होता है.

Next Article

Exit mobile version