मारपीट, छिनतई व जान से मारने की धमकी देने का आरोप
प्रतिनिधि, सहरसा सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 बेंगहा निवासी मनीष कुमार ने मारपीट, छिनतई व जान से मारने की धमकी देने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया
प्रतिनिधि, सहरसा सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 बेंगहा निवासी मनीष कुमार ने मारपीट, छिनतई व जान से मारने की धमकी देने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में उन्होंने कहा कि रविवार की रात 10 बजे अपने काम से घर से पैदल सराही वार्ड नंबर 40 स्थित पूजा मेडिकल की गली से जा रहा था. इस दौरान उसी वार्ड के कौशिक झा पिता मनोज झा, रवि शर्मा पिता अर्जुन शर्मा एवं गांधीपथ वार्ड नंबर 39 के रोहन साह पिता सुभाष साह एक साथ कौशिक झा के घर के समीप खड़ा था. मुझे देखते ही पिस्टल की बट एवं बेल्ट से मारने लगा. वहीं पिस्टल सटाकर तीनों ने कहा कि इसका सामान ले लो और जान से मार दो. इस दौरान सभी ने मेरे गले से एक भरी सोने का चेन, मोबाइल और जेब में रखा 5 हजार निकाल लिया. आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.