38.1 C
Ranchi
Sunday, April 20, 2025 | 12:51 pm

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

मुजफ्फरपुर में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया कब शुरू होगी? इन दस्तावेजों के साथ ही रैली में पहुंचें

Advertisement

मुजफ्फरपुर में अग्निवीर भर्ती की तैयारी पूरी कर ली गई है. रैली के लिए अभ्यर्थियों को 9 जुलाई की शाम को रिपोर्ट करना होगा, 23 जुलाई तक मेडिकल का आयोजन होगा. अभ्यर्थियों को लेजर प्रिंटर से प्रिंट किया गया एडमिट कार्ड लेकर रैली स्थल पर आना होगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Agniveer Rally Bharti 2024: मुजफ्फरपुर सेना भर्ती कार्यालय ने अग्निवीर बहाली को लेकर रैली की तैयारी शुरू कर दी है. चक्कर मैदान में बांस से बेरिकेडिंग करने से लेकर बहाली को लेकर अन्य तैयारी की जा रही है. पंडाल निर्माण का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. साथ ही दौड़ और अन्य फिजिकल गतिविधियों को लेकर अभ्यर्थियों को परेशानी नहीं हो, इसको लेकर ट्रैक पर बालू गिराया गया है. बहाली में किसी प्रकार का व्यवधान न पहुंचे, इसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस से भी सहयोग मांगा गया है.

किस दिन कौन सी बहाली प्रक्रिया

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने भी तीन दिन पहले ही चक्कर मैदान पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही तैयारियों को पूरा करने को लेकर दिशा-निर्देश दिया. अग्निवीर बहाली के विभिन्न ट्रेड्स के लिए हुई लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के बाद 6143 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं. अलग-अलग तिथियों को होने वाली बहाली की प्रक्रिया में इन्हें शामिल होना है. 10 से शुरू होकर 16 जुलाई तक अलग-अलग ट्रेड के लिए बहाली की प्रक्रिया चलेगी.

  • 10, 11, 12 और 13 जुलाई को अग्निवीर जीडी के लिए बहाली की प्रक्रिया होगी.
  • 14 को अग्निवीर ट्रेडमैन-8वीं और 10वीं के लिए बहाली में अभ्यर्थी शामिल होंगे.
  • 15 और 16 को टेक्निकल और ऑफिस सहायक के लिए चक्कर मैदान में रैली होगी.
  • 17 से 19 तक तीन दिनों का समय रिजर्व डे के रूप में रखा गया है. यदि किसी दिन बहाली व अन्य गतिविधियों के दौरान बारिश के कारण खलल पहुंचती है तो रिजर्व डे में बहाली की प्रक्रिया संपन्न करायी जाएगी.
  • 23 जुलाई तक सेना भर्ती बोर्ड के परिसर में ही मेडिकल व अन्य प्रक्रियाएं पूर्ण की जाएंगी. 10 जुलाई से जिन अभ्यर्थियों की रैली है उन्हें नौ जुलाई की शाम में एआरओ ऑफिस में रिपोर्ट करने को कहा गया है. 23 जुलाई तक मेडिकल का आयोजन होगा.

तिथि नजदीक आने के साथ पूरा दमखम लगा रहे अभ्यर्थी

अग्निवीर बहाली शुरू होने में महज अब दो ही दिन रह गये हैं. ऐसे में जुलाई की शुरुआत के साथ ही अभ्यर्थियों ने दिनरात एक कर पूरा दमखम लगा दिया है. एसएस कॉलेज मैदान, पताही हवाई अड्डा, डुमरी फोरलेन, मुशहरी समेत जिले के अन्य क्षेत्रों में सुबह से ही अभ्यर्थियों का पहुंचना शुरू हो जाता है. अग्निवीर भर्ती को लेकर जारी दिशानिर्देश के अनुसार अभ्यर्थी अपने आप को तैयार कर रहे हैं. दौड़, बीम, नौ फीट खाई कूद से लेकर जिग-जैग बैलेंस का पूरा अभ्यास कर रहे हैं. सुबह और शाम में अभ्यर्थियों का हुजूम मैदानों में उमड़ रहा है.

ग्रुप-I के अभ्यर्थियों को 5 मिनट 30 सेकेंड में 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी. इसके लिए 60 अंक निर्धारित होंगे. 10 पुलअप के लिए 40 अंक मिलेंगे. इसके अतिरिक्त 9 फीट खाई कूद और जिगजैग बैलेंस में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. वहीं ग्रुप-II के अभ्यर्थियों को 5 मिनट 31 सेकेंड से लेकर 5 मिनट 45 सेकेंड के भीतर यह दूरी तय करनी होगी. इसके लिए 48 अंक निर्धारत हैं. बीम की संख्या को लेकर इसमें अलग मानदंड तय किया गया है. इसमें भी 9 फीट खाई कूद और जिग-जैग में सफल होना अनिवार्य है.

इन कागजातों के साथ रैली में पहुंचेंगे अभ्यर्थी

लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों को आवश्यक कागजात और प्रमाणपत्र के साथ रैली में शामिल होने के लिए आना पड़ेगा. इसको लेकर भर्ती बोर्ड की ओर से अधिसूचना जारी की गयी है. कहा गया है कि लेजर प्रिंटर से प्रिंट किया हुआ एडमिट कार्ड लेकर अभ्यर्थियों को रैली में शामिल होने के लिए आना है. उजला बैकग्राउंड में अधिकतम तीन माह पुराना 20 पासपोर्ट आकार की तस्वीर लानी है. बाल अच्छे से कटे हों और क्लिनसेव हो इसका ख्याल रखने को कहा गया है.

शैक्षणिक प्रमाणपत्रों में मैट्रिक, इंटर के सभी मूल प्रमाणपत्र साथ लेकर आना है. प्रोविजनल या ऑनलाइन एजुकेशन वाले प्रमाणपत्रों को संस्थान के हेड से इंक वाला हस्ताक्षर करवाकर लाना है. जिन अभ्यर्थियों ने ओपेन स्कून से मैट्रिक की परीक्षा दी हो उन्हें प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी या जिला शिक्षा पदाधिकारी से सत्यापित करवाकर अपना प्रमाणपत्र लाने को कहा गया है. आठवीं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को कहा गया है कि वे अपने अंकपत्र और स्नानांतरण प्रमाणपत्र को जिला स्कूल निरीक्षक या जिला शिक्षा पदाधिकारी से काउंटर साइन करवाने के बाद ही प्रस्तुत करें.

इसके साथ ही अभ्यर्थी अविवाहित होने का प्रमाणपत्र गांव के सरपंच और नगर निगम से बनवाकर साथ लाएंगे. अंतिम रूप से चयन हो जाने की स्थिति में अभ्यर्थियों को अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड की भी कॉपी देनी होगा. सरपंच और नगर सेवक की ओर से जारी आवासीय भी लाना होगा.

अंतिम डिग्री वाले स्कूल से लेना होगा चरित्र प्रमाणपत्र

बहाली में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को अपने अंतिम डिग्री वाले स्कूल-कॉलेज से चरित्र प्रमाणपत्र लेना होगा. यह वहां के प्राचार्य के हस्ताक्षर से जारी होना चाहिए. इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्र के अभ्यर्थी सरपंच और शहरी क्षेत्र के अभ्यर्थी नगर निगम की ओर से फोटो के साथ जारी चरित्र प्रमाणपत्र भी लाएंगे. अभ्यर्थियों को कहा गया है कि मुखिया की ओर से जारी चरित्र प्रमाणपत्र मान्य नहीं होगा. जिला स्तर पर एसएसपी या एसपी कार्यालय से भी चरित्र प्रमाणपत्र अभ्यर्थियों को रैली के दौरान प्रस्तुत करना होगा. ये सभी चरित्र प्रमाणपत्र छह महीने के भीतर के बने होने चाहिए.

तत्काल का डोमिसाइल सर्टिफिकेट नहीं होगा मान्य

सेना भर्ती बोर्ड ने स्पष्ट कहा है कि तत्काल बनवाया गया डोमिसाइल सर्टिफिकेट मान्य नहीं होगा. इसके लिए सरकारी वेबसाइट पर आवेदन देकर सर्किल ऑफिसर के डिजिटल साइन के साथ ही एसडीओ, तहसीलदार या डीएम के काउंटर साइन के बाद ही यह मान्य होगा. रैली के दौरान इसका वेबसाइट से सत्यापन भी किया जाएगा.

एनसीसी सर्टिफिकेट करना होगा प्रस्तुत

जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन के समय एनसीसी सर्टिफिकेट के कॉलम को टिक किया होगा. उन्हें संबंधित श्रेणी के लिए सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना होगा. एनसीसी से मिले ए, बी या सी सर्टिफिकेट के साथ ही रिपब्लिक डे परेड सर्टिफिकेट और तस्वीर की मूल कॉपी होनी चाहिए.

बॉडी पर मिला टैटू तो बहाली से हो जाएंगे बाहर

टैटू को लेकर सेना भर्ती बोर्ड ने दिशानिर्देश जारी किया है. कहा है कि धार्मिक भावना के स्थायी शारीरिक टैटू केवल आंतरिक चेहरे पर ही स्वीकार्य होंगे. कोहनी के अंदर से कलाई तक और हथेली, पीठ के पीछे की ओर और हाथ के (पृष्ठीय) भाग की ओर टैटू को मान्यता मिलेगी. इसके अतिरिक्त शरीर में कहीं भी टैटू पाया जाता है तो अभ्यर्थी को रैली से बाहर कर दिया जाएगा. वहीं बोर्ड ने ट्राइबल एरिया से आने वाले ट्राइबल कम्युनिटी के अभ्यर्थियों को टैटू से छूट दी है, लेकिन उनके पास जिले के डीएम, एसडीएम या तहसील से जारी प्रमाणपत्र होना चाहिए.

ट्रेड- सफल अभ्यर्थी

  • जीडी- 4600
  • टेक्निकल- 432
  • ऑफिस सहायक- 121
  • नर्सिंग सहायक- 46
  • सिपाही फॉर्मा- 46
  • ट्रेड्स मैन- 953

Also Read: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बचाई जान, काफिला रुकवाकर सड़क पर तड़प रहे घायल को पहुंचवाया अस्पताल

सात जिलों के अभ्यर्थी होंगे शामिल, दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती

सेना भर्ती बोर्ड की ओर से चक्कर मैदान में होने वाले अग्निवीर बहाली में सात जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से संयुक्त आदेश जारी किया गया है. चक्कर मैदान से लेकर रेलवे स्टेशन, सरकारी बस पड़ाव व शहर के अन्य हिस्सों में जहां से अभ्यर्थियों का आवागमन होगा. वहां दंडाधिकारियाें और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को भी वहां तैनात किया गया है. 10 जुलाई से लेकर 24 जुलाई तक ये पदाधिकारी प्रतिनियुक्त स्थल पर कार्य करेंगे.

इन जगहों पर जवानों की ड्यूटी

चक्कर मैदान के पश्चिम और दक्षिण स्थित मंदिर मोड़ के पास, चक्कर मैदान के पास प्रतीक्षा के लिए जमा होने वाले और पंडाल के पास अभ्यर्थियों की निगरानी को लेकर, चक्कर मैदान के उत्तरी भाग, आरसीडी कार्यालय के सामने, प्रभात तारा स्कूल, सर्किट हाउस, इसीएचएस हाॅस्पिटल के पास, मैदान के पूर्वी भाग, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा के आवास के पास, माड़ीपुर पावर हाउस चौक, माड़ीपुर चौक, कटहीपुल, माड़ीपुर ओवरब्रिज के नीचे, रेलवे ट्रैक के किनारे, बटलर चौक, चक्कर मैदान में भर्ती कैंप और नियंत्रण कक्ष, चक्कर चौक, रेलवे क्रॉसिंग सर्किट हाउस रोड, माड़ीपुर ओवरब्रिज, रेलवे स्टेशन परिसर और सरकारी बस स्टैंड परिसर में भी पदाधिकारियों और पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगायी गयी है.

छंटने वाले अभ्यर्थियों को तुरंत बाहर निकालेंगे पुलिसकर्मी

नगर आयुक्त को जिम्मा दिया गया है कि आयोजन से पूर्व मैदान सहित आसपास की साफ-सफाई, पेयजल और अन्य आवश्यक सेवाएं मुहैया कराएं. अभ्यर्थियों के आने के रास्ते में जो लाइट खराब हो उसे ठीक करने का आदेश डीएम ने दिया है. पुलिस पदाधिकारियों को जिम्मा दिया गया है कि वे रैली से छंटने वाले अभ्यर्थियों को अविलंब वहां से बाहर निकालें.

चयनित बच्चों को मिलेगा बिस्किट और जूस

कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को सुरक्षा के दृष्टिकोण से मजबूत और सुरक्षित बेरिकेडिंग के साथ ही टेबल, कुर्सी, हैलोजन लाइट, डिसर्ट कूलर की व्यवस्था करानी है. जिला नजारत उप समाहर्ता को आदेश दिया गया है कि सीसीटीवी कैमरा, विडियोग्राफ और प्रोजक्टर, संचार व्यवस्था की व्यवस्था करेंगे. इसके रिकॉर्डिंग का सीडी भर्ती बोर्ड को उपलब्ध कराने के साथ ही उसे सेवा प्रदाता के कैमरे से डिलीट करवाएंगे. चयनित बच्चों को बिस्किट और जूस भी उपलब्ध करवाना है.

डीपीओ एसएसए को समन्वय बनाने के साथ ही डीटीओ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, विद्युत कार्यपालक अभियंता, नगर क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष को भ्रमणशील रहने को कहा गय है. अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार और सहायक पुलिस अधीक्षक नगर-1 भानु प्रताप सिंह विधिव्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे.

[quiz_generator]

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels