10 काॅलेजाें ने नहीं दी वाेकेशनल काेर्स की रिपोर्ट

10 काॅलेजाें ने नहीं दी वाेकेशनल काेर्स की रिपोर्ट

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 1:41 AM

-डेडलाइन खत्म हाेने के सात दिन बाद का है ये हाल-निदेशालय से 15 जून को ही जारी हो गया था लेटर मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू की डेडलाइन खत्म हाेने के 7 दिन बाद भी 10 काॅलेजाें ने पिछले सत्र के वाेकेशनल काेर्स में नामांकन सहित अन्य रिपाेर्ट उपलब्ध नहीं करायी है. अब इसके लिए रिमाइंडर भेजा जायेगा.सत्र 2024-27 में सीट निर्धारण के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी काॅलेजाें की रिपाेर्ट मांगी थी. निदेशालय से 15 जून काे पत्र जारी हुआ, जिस पर 3 जुलाई काे सीसीडीसी ने सभी काॅलेजाें काे तीन दिन में रिपाेर्ट उपलब्ध कराने काे कहा था. ऐसे में शुक्रवार तक सीसीडीसी कार्यालय में करीब दर्जनभर काॅलेजाें की रिपाेर्ट ही मिली थी. उच्च शिक्षण संस्थानाें में 1 जुलाई से नये सत्र की शुरूआत हाे चुकी है. लेकिन, वाेकेशनल काेर्स में सीटाें के निर्धारण काे लेकर पहले विभाग ने सुस्ती दिखाई, फिर विश्वविद्यालय स्तर पर देर हुई. अब काॅलेजाें की लापरवाही सामने आ रही है. बता दें कि सत्र 2024-25 के लिए सभी काेर्स में सीटाें का निर्धारण पिछले साल के नामांकन व ऑडिट सहित रिकाॅर्ड के आधार पर किया जाना है. वोकेशनल काेर्स में सीट निर्धारण का मामला पिछले सत्र में भी उलझा था. उच्च शिक्षा निदेशालय ने बगैर अनुमति नामांकन लेने पर राेक लगा दी थी. दूसरी ओर कई काॅलेजाें ने इस बीच विभिन्न काेर्स में नामांकन भी शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि पिछले साल की सीटाें पर ही नामांकन लिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version