फोटो संख्या – 3 फोटो कैप्शन – व्याख्यान देते व्याख्याता. प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय के पीजी उर्दू विभाग में शनिवार को एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया. जिसमें जेआरएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य सह उर्दू कथा लेखक डॉ इकबाल हसन आजाद ने व्याख्यान प्रस्तुत किया. इसमें बड़ी संख्या में पीएचडी स्कॉलर और पीजी छात्रों ने भाग लिया. इस विशेष व्याख्यान की अध्यक्षता पीजी विभागाध्यक्ष डॉ शाहिद रजा जमाल ने किया. व्याख्यान में शोध और आलोचना के प्रस्पर संबंध और शोध की मूल बातों पर विस्तार से चर्चा की गई. विभागाध्यक्ष ने कहा कि शोध के लिए आलोचनात्मक दृष्टि का होना जरूरी है. दूसरे शब्दों में कहें तो शोध के लिए आलोचनात्मक समझ महत्वपूर्ण है. वहीं उर्दू कथा और शायरी को लेकर मुख्य व्याख्यान कर्ता ने भी अपने विचार रखे. जबकि इस दौरान पीएचडी स्कॉलर और छात्रों ने कई सवाल पूछे. जिसका जवाब विभागाध्यक्ष ने दिया. मौके पर अब्दुल सलाम, मो. जीमी, आबूबाकर मरियम, फरह नाज, अफजल, सलेहा नौशाद, सालेह उमर, गुलाम रब्बानी, नसीम, गजाला मुसरत, समी इरफान, नजमु निसा, तनुजा परवीन, मुहम्मद शारिक, माहपारा, अराफा, आसिया फखरा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है