शराबी ने मूर्ति तोड़ी, आरोपित गिरफ्तार
शराबी ने नशे में धुत होकर तोड़ी प्रतिमा
प्रतिनिधि, बरियारपुर. एक ओर जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने में जुटी है. वहीं दूसरी ओर असामाजिक तत्व चुनावी माहौल में तनाव उत्पन्न करने के लिए मंदिर में स्थापित प्रतिमा को अपना निशाना बना रहे हैं. बुधवार को बरियारपुर थाना क्षेत्र के अखाड़ा टोला रतनपुर में एक शराबी ने नशे में धुत होकर बजरंगबली मंदिर में प्रवेश कर मूर्ति को खंडित कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी. बताया जाता है कि रतनपुर निवासी जुगल पासवान के पुत्र छोटू पासवान ने शराब के नशे में मूर्ति को खंडित किया, लेकिन घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो छोटू फरार हो गया था और पुलिस बैरंग वापस लौट गयी थी. पुलिस के जाने के बाद पुन: छोटू पासवान मंदिर पहुंच कर मूर्ति को तोड़ने लगा तब उप सरपंच मुकेश कुमार यादव व पंच सदस्य अविनाश कुमार सोरेन ने उसे पकड़ लिया और बरियारपुर पुलिस को फोन कर सूचित किया. इसके बाद दुबारा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छोटू पासवान को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने छोटू को मेडिकल जांच के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर लाया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि आरोपित छोटू पासवान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है. विदित हो कि रतनपुर स्थित बजरंगबली मंदिर में बजरंगबली की मूर्ति को काशी से मंगवा कर स्थापित किया गया था. फोटो – तोड़ी गयी मूर्ति.