मेहंदी व रंगोली बनाकर मतदान के लिए किया जा रहा प्रेरित
मतदान के दिन मतदान केंद्र जाकर वोट की किया अपील, रंगोली, स्लोगन, पोस्टर, रैली के माध्यम से लोगों के बीच जागरूकता चलाया जा रहा है
गोड्डा लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों के बीच मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है. जिले के बोआरीजोर, पोड़ैयाहाट प्रखंडों में जेएसएलपीएस सखी मंडल की महिलाओं द्वारा स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता को लेकर मेहंदी, पोस्टर, स्लोगन, जागरूकता रैली, रंगोली आदि गतिविधियों को आहूत किया. पंचायतों के विभिन्न गांवों, मुहल्लों में घूमकर मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया. दौरान मतदाता शपथ दिलाया गया. एक जून को मतदान दिवस के दिन मतदान केंद्र जाकर वोट देने हेतु जागरूक किया गया. जिला प्रशासन ने मतदाताओं से अपील किया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में एक जून को सभी अपने बूथ पर जाकर मतदान करें.