13.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 03:47 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

जमालपुर रेल इंजन कारखाना में नहीं रुक रहे हादसे, एक साल में 12 कर्मचारी हुए दुर्घटना के शिकार

Advertisement

जमालपुर रेल इंजन कारखाना में मंगलवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक रेलकर्मी की मौत हो गई. इस कारखाना में वर्ष 2023 में एक साल में करीब 12 लोग हादसे का शिकार हुए हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मुंगेर. मंगलवार को जमालपुर रेल इंजन कारखाना के रेलकर्मी सरोज चौधरी की दुर्घटना में मंगलवार को हुये मौत के बाद मामले में संवेदक की लापरवाही उजागर हुई है. इस मामले में ईस्ट कॉलोनी थाना में प्राथमिक की दर्ज की जाएगी. लेकिन मृतक रेलकर्मी के अंत्येष्टि कार्य को लेकर परिवार के लोग मुंगेर में है. इस कारण देर संध्या तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई है. लेकिन रेल इंजन कारखाना जमालपुर में पिछले वर्ष 2023 में अलग-अलग हादसों में 6 स्थाई रेलकर्मी सहित अन्य 6 प्राइवेट मजदूर घायल हुए थे.

- Advertisement -

साल 2023 में जमालपुर रेल कारखाना में हुयी दुर्घटनायें

  1. 6 फरवरी 2023 को रेल कारखाना के डब्ल्यूआरएस वन शॉप में मालगाड़ी के बोगी का साइड वॉल गिरने की चपेट में आकर तीन प्राइवेट कर्मचारी घायल हो गए. इन प्राइवेट कर्मचारियों में केशवपुर स्थित रेलवे स्कूल नंबर 2 के नजदीक के निवासी विपिन कुमार और नया टोला केशवपुर निवासी राजकुमार पासवान तथा सनोज कुमार शामिल थे. विपिन कुमार की गंभीर हालत को देखते हुए पहले उसे मायागंज हॉस्पिटल भागलपुर रेफर कर दिया गया. इस घटना में विपिन कुमार की कमर की हड्डी टूट गई थी. तब यह बात भी प्रकाश में आया था कि प्राइवेट मजदूर को कारखाना के अंदर काम करने के दौरान सुरक्षा के मानक उपकरण नहीं दिए जाते हैं और उसके बगैर ही उनसे काम लिया जाता है.
  2. 23 मार्च 2023 को रेल इंजन कारखाना जमालपुर के बैगन शॉप में वहां के सीनियर सेक्शन इंजीनियर अशोक कुमार घायल हो गए थे. घायल सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने उस समय बताया था कि वह डिप्टी सीएमई बैगन के कार्यालय में गए थे. जहां दुर्घटना का शिकार होकर घायल हो गए थे.
  3. 13 मई 2023 को डब्लूआरएस वन शॉप में सामान्य कामकाज के दौरान सीनियर टेक्नीशियन कुनिल कुमार मंडल टिकट संख्या 1819 घायल हुआ था. कार्य के दौरान उड़ती हुई कोई वस्तु उनके चेहरे से टकरा जाने के कारण उनके आगे के दो दांत टूट गए और जीभ भी कट गई थी.
  4. 14 मई 2023 को रेल इंजन कारखाना में लगातार दूसरे दिन काम के दौरान इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट के बीएम सेक्सन के टेक्नीशियन टिकट संख्या 34 राकेश राज काम के दौरान घायल हो गया. उनकी उंगली कट गई थी.
  5. 25 जुलाई 2023 को रेल इंजन कारखाना में कार्य करने वाले रेलकर्मी टेक्नीशियन ग्रेड वन रमेश चंद्र बुरी तरह घायल हो गए थे. घायल रेलकर्मी कैरिज एंड वैगन विभाग का था. डब्ल्यूआरएस वन शॉप के पास एक ट्रक ने उसे धक्का मार दिया.
  6. 5 अगस्त 2023 को रेल इंजन कारखाना जमालपुर में डब्ल्यूसीएस शॉप में काम करते हुए रेलकर्मी सीनियर टेक्नीशियन महेश सिंह घायल हो गए थे. उस समय रेल कर्मियों ने आरोप लगाया था कि फ्लोर पर साफ सफाई नहीं रहने और मानक सुरक्षा उपकरण का अभाव के कारण इस प्रकार की दुर्घटना का शिकार रेल कर्मियों को होना पड़ता है.
  7. 30 सितंबर 2023 को रेल इंजन कारखाना जमालपुर में बड़ी दुर्घटना में तीन प्राइवेट मजदूर घायल हो गये थे. जिसमें धरहरा थाना क्षेत्र के महरणा निवासी नीतीश कुमार, मानगढ़ निवासी अंकित कुमार और गोलू कुमार शामिल थे. तीनों व्हील शॉप की छत पर चढ़कर सोलर प्लेट फिक्स कर रहे थे. इसी दरमियान बारिश होने से तीनों ऊपर से नीचे गिर गये.

कार्यालय अधीक्षक की मौत बड़ा सवाल

जमालपुर – रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा के संयोजक पप्पू यादव ने मंगलवार को रेल इंजन कारखाना परिसर में ब्लैक स्मिथ शॉप के कार्यालय अधीक्षक की निजी ट्रैक्टर की चपेट में आने से हुई मौत को कारखाना में व्याप्त गोरखधंधा का स्पष्ट प्रमाण बताया है. उन्होंने कहा कि इस गोरखधंधा में आफ से लेकर रेल अधिकारियों की सहभागिता है. 4 जून 2010 में घटी ऐसी ही भयावह घटना से सबक नहीं लेने वाले उदासीन रेल अधिकारी और वसूली करने वाले रेलवे सुरक्षा बल के मुंह पर करारा तमाचा है.

कार्यालय अधीक्षक की मौत इस बात को प्रमाणित कर रही है कि यहां के अधिकारी कारखाना को बर्बाद करने का षड्यंत्र कर रहे हैं. जिसे मोर्चा बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि निजीकरण के नाम पर रेलवे बड़ी-बड़ी कंपनियों को हायर करती है और यह कंपनी बाद में क्षेत्रीय अपराधी और दबंग पेटी ठेकेदार को कम दे देती है. जिसके पास न तो कोई अनुभव होता है और न ही उनके लोग प्रशिक्षित होते हैं. जिसके कारण ऐसी घटनाएं आम हो गयी है.

रेलकर्मी सरोज चौधरी की मौत से मचा कोहराम 

रेल इंजन कारखाना जमालपुर में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ. जिसमें कारखाना के एक चीफ ऑफिस सुपरीटेंडेंट के ठेकेदार के ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक रेलकर्मी की मौत हो गयी. जिसके बाद कारखाना परिसर में अफरा-तफरी का महल बन गया. रेल कर्मियों ने दुर्घटना के शिकार रेलकर्मी को पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

रेलकर्मी ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी 57 वर्षीय सरोज चौधरी कारखाना के बीएसएस (ब्लैक स्मिथ शॉप) में मुख्य कार्यालय अधीक्षक (सीओएस) के पद पर कार्यरत था. अपने सहकर्मी को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे रेल कर्मियों ने वहां जमकर हंगामा किया. रेल कर्मियों का कहना था कि कारखाना प्रबंधन और संवेदक की लापरवाही के कारण रेलकर्मी सरोज चौधरी की मौत हुई है.

अनियंत्रित लोडेड ट्रैक्टर की चपेट में आ गया सरोज चौधरी

बताया गया कि मृतक रेलकर्मी सरोज चौधरी अपने शॉप से ड्यूटी के दौरान लगभग 9 बजे अपने शॉप से चलकर डब्ल्यूआरएस-3 शॉप से कुछ पार्ट्स लाने जा रहा था. इसी दौरान डब्ल्यूआरएस-2 शॉप के निकट पीछे से आ रहे लोडेड ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी. जिसके कारण वह सड़क पर गिर पड़ा और ट्रैक्टर का अगला पहिया उसकी कमर पर चढ़ते हुए आगे निकल गया. जबकि उस समय ट्रैक्टर ड्राइवर मोबाइल पर बात कर रहा था और एक हाथ से ही गाड़ी चला रहा था. वहीं घटना के बाद जहां ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. वहीं अन्य रेलकर्मियों द्वारा घायल सरोज चौधरी को रेल अस्पताल लाया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

परिजनों में मचा हाहाकार

चैत नवरात्र के पहले दिन ही रेलकर्मी सरोज चौधरी की मौत के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया. घटना के बाद मृतक की पत्नी मधु जायसवाल, पुत्र सुमन सौरभ और नितेश रंजन का रो-रो कर बुरा हाल था. वहीं घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने रेल अस्पताल में हंगामा भी किया. साथ ही संवेदक के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की. वहीं सूचना पर पहुंची ईस्ट कॉलोनी थाना पुलिस द्वारा समझा-बुझा कर परिजनों को शांत कराया गया. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया.

Also Read : रोहतास में ट्रांसफार्मर की चिंगारी से झोपड़ी में लगी आग, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें