13.6 C
Ranchi
Sunday, February 9, 2025 | 04:38 am
13.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

पटना में बिना लाइसेंस नहीं निकलेगा मुहर्रम का कोई जुलूस, अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

Advertisement

मुहर्रम का त्योहार इस वर्ष 29 जुलाई को मनाये जाने की संभावना है. ऐसे में पटना जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. इसी क्रम में पटना के डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह एवं एसएसपी राजीव मिश्रा ने शनिवार को बैठक की.

Audio Book

ऑडियो सुनें

पटना में मुहर्रम के अवसर पर विधि – व्यवस्था बनाये रखना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है. क्षेत्रीय पदाधिकारी आसूचना तंत्र को सुदृढ़ एवं सक्रिय रखें तथा संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता मूलक कार्रवाई करें. उक्त बातें पटना के डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह एवं एसएसपी राजीव मिश्रा ने शनिवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित बैठक में पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखें. सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को क्रियाशील रखें तथा अफवाहों का त्वरित खंडन करें. सजग एवं भ्रमणशील रहें. इस वर्ष मुहर्रम का त्योहार 29 जुलाई को मनाये जाने की संभावना है.

- Advertisement -

बिना लाइसेंस नहीं निकलेगा कोई जुलूस

जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों सहित सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों को सभी स्टेक होल्डर्स के साथ सार्थक संवाद कायम रखने और समय से शांति समिति की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया है. सभी पदाधिकारी संवेदनशील एवं अति संवेदनशील स्थानों पर विशेष एहतियात बरतेंगे और असामाजिक तत्वों के विरूद्ध निरोधात्मक एवं दण्डात्मक कार्रवाई करेंगे. सभी थानाध्यक्षों को भी मुहर्रम समिति से लगातार सम्पर्क में रहने का निर्देश दिया गया है. उन्हें अपने क्षेत्र में जुलूस के मार्ग का सत्यापन करने के साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि बिना लाइसेंस के शहर में कोई भी जुलूस नहीं निकले.

अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध त्वरित एवं कड़ी कार्रवाई

डीएम और एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि इस दौरान अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध त्वरित एवं कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया एवं व्हाट्सएप के माध्यम से संदेहास्पद सूचनाओं के आदान – प्रदान पर विशेष ध्यान रखा जाएगा. अधिकारी विधि – व्यवस्था संधारण तथा भीड़ प्रबंधन के दृष्टिकोण से मानकों के अनुसार दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों की प्रति नियुक्ति करें. पर्व – त्योहार के दौरान जुलूस का लगातार वीडियोग्राफी सुनिश्चित करें. सीसीटीवी से निर्बाध कवरेज सुनिश्चित करें. इसके लिए लगातार विद्युत आपूर्ति हो. साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था भी रखें.

क्विक रिस्पांस टीम का गठन करने का निर्देश

डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी ने निर्देश दिया कि क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) का गठन करें. नियंत्रण कक्ष में पर्याप्त संख्या में स्ट्राइकिंग फोर्स की व्यवस्था रखें ताकि किसी तरह की कोई सूचना प्राप्त होने पर अविलंब सार्थक कार्रवाई की जा सके. मानक से ज्यादा तीव्रता वाले साउण्ड बॉक्स-ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाने पर साउंड मीटर ऐप से जांच करा कर अपेक्षित कार्रवाई करेंगे. एसडीओ एवं एसडीपीओ अपने- अपने संबंधित थाना क्षेत्र में पर्व के दरम्यान 24 घंटे गश्ती सुनिश्चित करेंगे. शराब की अवैध सप्लाई को रोकने के लिए सहायक उत्पाद आयुक्त के साथ मिल कर लगातार छापामारी सुनिश्चित करेंगे.

साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था रखें

डीएम व एसपी की तरफ से नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि मुहर्रम के अवसर पर साफ – सफाई की समुचित व्यवस्था रखें. पर्याप्त संख्या में कर्मियों को प्रति नियुक्त किया जाए. साथ ही मुहर्रम के अवसर पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी. महाप्रबंधक, पेसू शहरी क्षेत्रों में तथा अधीक्षण अभियंता, विद्युत आपूर्ति, ग्रामीण क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे. पुलिस अधीक्षक, यातायात उत्कृष्ट यातायात प्रबंधन को सुनिश्चित करेंगे.

सिविल सर्जन प्रतिनियुक्त करेंगे डॉक्टर एवं पारा मेडिकल स्टाफ

मुहर्रम के अवसर पर आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु सिविल सर्जन डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ एवं आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के साथ एम्बुलेंस प्रति नियुक्त करेंगे. चिकित्सकों की रोस्टरवार ड्यूटी लगायी जाएगी. जिलाधिकारी ने कहा कि विशेष परिस्थिति को छोड़कर चिकित्सकों को पर्व तक अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा. सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, अनुमंडल अस्पताल एवं सदर अस्पताल अलर्ट पर रहेंगे.

Also Read: बिहार साइबर पुलिस का नया खुलासा, नकली फिंगर प्रिंट बना कर खाते से पैसे उड़ा रहे अपराधी

जिला अग्निशमन पदाधिकारी प्रतिनियुक्त करेंगे फायर दस्ता

इसके साथ ही डीएम व एसपी द्वारा पटना जिला के अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि मुहर्रम के अवसर पर आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु फायर दस्ता प्रति नियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे. ताकि किसी तरह की सूचना प्राप्त होने पर अविलंब कार्रवाई की जा सके.

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में उप विकास आयुक्त, सभी नगर पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर, अपर समाहर्त्ता आपदा प्रबंधन, अपर नगर आयुक्त, पटना नगर निगम, विद्युत कार्यपालक अभियंता, कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे. साथ ही सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें