मोतिहारी. बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के ऑर्थोपेडिक विभाग द्वारा बीएचयू परिसर स्थित स्वतंत्रता भवन में आयोजित दो दिवसीय काशी नेशनल फिजियोथेरेपी कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया. बीएचयू में आयोजित नेशनल फिजियो कान्फ्रेंस के वैज्ञानिक सत्र में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व फिजियोथेरेपिस्ट डॉ अली ईरानी ने स्पोर्ट्स इंजुरी में फिजियोथेरेपी की भूमिका, ओड़ीसा के डॉ पी पी मोहंती ने कमर दर्द के निवारण में फिजियोथेरेपी की भूमिका, गुजरात की डॉ सुनीता पटेल ने गर्भावस्था में पेल्विक फ्लोर व्यायाम के महत्व विषय पर अपने विचार व्यक्त किये. बीएचयू में आयोजित राष्ट्रीय कान्फ्रेंस काशी फिजियोकाॅन में शहर के जन सेवा फिजियोथेरेपी एवं दर्द निवारण क्लिनिक के संस्थापक प्रसिद्ध फिजियोथेरेपिस्ट डॉ गोपाल कुमार सिंह ने प्रोफेशनल डेलीगेट के रूप में भाग लेकर चम्पारण का प्रतिनिधित्व किया. इस अवसर पर लुइस विश्वविद्यालय कैमरून के कुलपति डॉ कृष्णा एन शर्मा, डॉ एस पांडेय, डॉ ब्रजेश त्रिपाठी, डॉ अरविंद सिंह, डॉ एस पी गुप्ता, डॉ मृत्युंजय कुमार, डॉ स्नेहा सुमन, अंजली कुमारी, राहुल कुमार सहित एक हजार की संख्या में विभिन्न प्रदेशों से आए फिजियोथेरेपिस्ट चिकित्सक एवं सैकड़ों छात्र मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है