16.1 C
Ranchi
Thursday, February 27, 2025 | 03:55 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

पांच चरणाें में प्रखंडवार पैक्स चुनाव की तिथि जारी

Advertisement

पैक्स (प्राथमिक कृषि साख समिति लि.) में निर्वाचन का बिगुल बज गया है. राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने पांच चरण में चुनाव की घोषणा की है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मोतिहारी.पैक्स (प्राथमिक कृषि साख समिति लि.) में निर्वाचन का बिगुल बज गया है. राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने पांच चरण में चुनाव की घोषणा की है. इसके अनुरूप ही पूर्वी चंपारण में चरणवार पैक्स में चुनाव को लेकर शिड्यूल जारी की गयी है. पैक्स में पांच चरण में चुनाव होंगे. चुनावी प्रक्रिया नवंबर माह के दूसरे सप्ताह से आरंभ होगी. 26 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच वोट डाले जायेंगे. प्रथम चरण के लिए 11 से 13 नवंबर के बीच नमांकन होगा. वहीं 26 नवंबर को वोट डाला जायेगा. दूसरा चरण का नामांकन 13 से 16 नवंबर तक और 27 नवंबर को मतदान होगा. तीसरा चरण में 16 से 18 नवंबर तक नामांकन होंगे. वहीं 29 नवंबर को मतदान होगा. चौथा चरण का नामांकन 17 से 19 नवंबर तक होगा और एक दिसंबर को वोट डाले जायेंगे. पांचवां चरण के लिए 19 से 21 नवंबर के बीच नामांकन प्रक्रिया होगी. वहीं 3 दिसंबर को मतदान होगा. चरणवार इन प्रखंडों में होंगे चुनाव प्रथम चरण – आदापुर प्रखंड के औरेया, गम्हरिया कला, नायकटोला, पचपोखरिया, बरवा, भेरिहारी, मझरिया, मुर्तिया, विशुनपुरवा, सिरिसिया कला, छौड़ादानों प्रखंड के एकडरी, कुदरकट, खैरवा, जीतपुर, जुआफर, तिनकोनी, दरपा, नरकटिया, पकड़िया, पुरैनिया, भतनहिया, भेलवा, महुंआवा, रामपुर, रक्सौल प्रखंड के पुरंदरा, लक्ष्मीपुर, सिसवा, हरनाही, गाद बहुअरी, जोकियारी, नोनियाडील, भेलाही, लौकरिया, हैया पनटोका, रामगढ़वा प्रखंड के अमोदेई, उंची भटिया, चंपापुर, बेला, शिवनगर, अधकपरिया, अहिरौलिया, जैतापुर, टोला वृत बैरिया, धनहर दिहुली, पखनहिया, मुरला, रघुनाथपुर, रामगढ़वा, सकरार, सिंहासनी, बनकटवा प्रखंड के इनरवा फलवार, गोला पकड़िया, जीतपुर, झंझरा, निमोइया प., निमोइया पूर्वी. बनकटवा, बीजबनी पू. व बीजबनी प. व बीजबनी द., पकड़ीदयाल प्रखंड के अजगरवा सिसहनी, चैता, चोरमा, थरभिटिया, धनौजी, राजेपुर नवादा, सिरहा व सुंदरपट्टी पैक्स के लिए नमांकन व मतदान होगा. दूसरा चरण – धोड़ासहन प्रखंड के घोड़ासन उत्तरी व दक्षिणी, झरोखर, पुरनहिया, बगही भेलवा, बरवा कला, लौखान, विजई, विशुनपुर, श्रीपुर, समनपुर, चिरैया प्रखंड के खड़तरी पूर्वी व मध्य, खोरा, परेवा, बाराजयराम, मधुबनी, महुआवा पश्चिमी व पूर्वी, मधोपुर, मिसरौलिया, राघोपुर, रामपुर उत्तरी व दक्षिणी, रूपहारा, सरौगढ़, सिरौना, हरनरैना, हराज नुररूल्ललाहपुर, ढ़ाका प्रखंड के पड़री, करमावा, करसहिया, खैरूआ चैनपुर, गुड़हनवा, गोवन्द्री, चंदन बारा, जमुआ, झौआराम, तेलहारा काला, पचपकड़ी, बड़हरवा फते मोहम्म्द, बरहरवा सीवान मठिया मोहन, बलुआ गुआवारी, भंडार, मलकौनिया, चकिया प्रखंड के कुंअरपुर, कुड़िया, चकबारा, जमुनिया, बरमदिया, बैसाहा, भेरखिया, मधुबन वेदिवन, मधुरापुर, महुआवा, रामगढ़ महुआवा, विशुनपुरा, सागर, हरदियाबाद, हरपुर, मेहसी प्रखंड के कोठिया हरिराम, झिटकहिया, बखरी, महमदपुर मझौलिया, मिर्जापुर, राजेपुर, हरपुर नाग, पीपराकोठी प्रखंड के टीकैता गोविंदपुर, दक्षिणी ढेकहा, पंडितपुर बेलवतिया, पीपराकोठी, सलेमपुर व सुरूजपुर पैक्स में नामांकन व मतदान होगा. तीसरा चरण – कल्याणपुर प्रखंड के उत्तरी गवंद्रा, पकड़ी दीक्षित, मनीछपरा, राजपुर, शीतलपुर, कल्याणपुर, कोयला बेलवा, करीबा, दक्षिणी गवांद्रा, परसौनी वाजिद, बखरी, बरहरवा महानंद, बांस घाट, भुवन छपरा, मेदन सिरसिया, वृंदावन, शंभूचक, केसरिया प्रखंड के उत्तरी हुसैनी, कढ़ान, गोछी कुशहर, ढ़ेकहा, ताजपुर पटखौलिया, दक्षिणी हुसैनी, पश्चिमी केसरिया लोहरगांवा, पश्चिमी सरोतर, पूर्वी सरोतर चांद परसा, बड़हरवा, खुर्द, बथना, बीजधरी पूर्वी संदरपुर, बैरिया, मठिया, रामपुर खजुरिया, सुंदरापुर पश्चिमी, फेनहरा प्रखंड में खानपीपरा, फेनहारा, बारा परसौनी, मधुबनी, मनकरवा, रूपैलिया, पताही प्रखंड में गोनाही, जरदाहा, जिहुली, देवापुर खोड़ी पाकड़, नोनफारवा, बखरी, बारा शंकर, बेतौना, बेलाही, बोकानेकाला, महमदाओली, सरैया गोपालपुर, तुरकौलिया प्रखंड के जयसिंहपुर उत्त्री, जयसिंहपुर दक्षिणी, जयसिंहपुर पूर्वी, तुरकौलिया पश्चिमी, तुरकौलिया बाजार, पराुरामपुर, बिजुलपुर, मथुरापुर, माघोपुर मधुमालत, बेलवा बैरागी, बैरिया कवलपुर, शंकर सरैया उत्तरी व दक्षिणी, सपही पैक्स में नामांकन व मतदान होंगे. चौथा चरण – तेतरिया प्रखंड कोठिया, तेतरिया, घेघवा, नरहा पानापुर, पुनास लहलादपुर, मधुआहां वृत्त, मेघुआ सगहरी, सेमराहा, अरेराज प्रखंड के नगदाहां, चटिया चिंतामनपुर, पिपरा, बरहरवा, बभनौली, मिश्रौलिया, सरेया, सलहा, उत्तरी नोनेया, कमाल पिपरा, कोटवा पहाड़पुर, द नोनेया, नौवाडीह इंग्लिश, परसौनी, प. सरेया, पूर्वी सिसवा, बनकट नरकटिया, बलुआ, मझरिया, मनकररिया, सरैया प्रताप टोला, सोनवल, संग्रामपुर प्रखंड में उत्तरी भवानीपुर, उत्तरी बरियरिया, उत्तरी मुधबनी, डऊमरिया,ा द. भवानीपुर, दक्षिण मधुबनी, दक्षिण बरियरिया, प. संग्रामपुर, प. मध्ुाबनी, पूर्वी संग्रामपुर, बरवा, बरियरिया टोला राजपुर, भटवलिया, हरसिद्धि प्रखंड के उज्जैन लोहियार, ओलहा मेहता टोला, कनछेदवा, कृतपुर, गायघाट, चडहरिया खोड़ी पाकड़, जागा पकड़, घीवाढ़ार, पानापुर रंजिता, भादा, मटीयरिया, मठलोहियार, मानिकपुर, मुरारपुर, यादोपुर, बैरियाडीह, सोनबरसा,हरसिद्धी पकड़िया, मधुबन प्रखंड के कृष्ण नगरा, कोइलहरा, कौड़िया कजराहा, गड़हिया, दुलमा, नौरंगिया माधोपुर, भेलवा, मधुबनी उत्तरी, रूपनी व सवंगितया पैक्स में नामाकन व मतदान होंगे. पांचवां चरण – बंजरिया प्रखंड के अजगरवा, अजगरी, चितहां, चैलाहां, जटवा जानेरवा, झखिया मोखलिसपुर, फुलवार उत्तरी, मध्यम पंचरूखा, रोहिनियां, सिसवा पश्चिमी व पूर्वी, सेमरा, कोटवा प्रखंड के अहिरौलिया, कररिया, कोटवा, जसौली, जसौलीपट्टी, जगिरहां, डूमरा, पोखरा, बड़हरवा, बथना, बेतिया बसंत, भोपतपुर उत्तरी व दक्षिणी, मच्छरगांवा, महारानी भोपत, मोतिहारी प्रखंड के उत्तरी ढेकहां, कटहां, गोढ़वा बासमनपुर, झिटकहिया, टिकुलिया, ध्रुव लखौरा, नौरंगिया, प. ढ़ेकहां, बरवा, मधुबनी घाट, रामगढ़वा, रामसिंह छतौनी, सिरसा माल, सुगौली प्रखंड के उत्तरी छपरा बहास, उत्तरी श्रीपुर, उत्तरी मंसीघा, उत्तरी सुगाव, करमवा रधुनाथपुर, छगराहां, दक्षिण छपरा बहास, दक्षिण सुगाव, दक्षिण मनसिंघा, दक्षिणी श्रीपुर, पजीयरवा, फुलवरिया, बगही, भटहा, माली व सुकुल पाकड़ पैक्स में नामांकन व मतदान होंगे. 25 अक्तूबर को मतदाता सूची का होगा प्रकाशन पैक्स का मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 25 अक्तूबर को होगा. फिलहाल प्रकाशित मतदाता सूची को लेकर दावा आपत्ति लिया जा रहा है. आज 22 अक्टूबर तक दावा व आपत्तियां ली जायेगी. 23 व 24 अक्टूबर को दावा आपत्ति के शिकायत का निराकरण करते 25 अक्तूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा. कहते हैं अधिकारी राज्य निर्वाचन प्राधिकार के द्वारा जारी चुनाव शिड्यूल के आलोक में पांच चरण में जिले के सभी प्रखंड के 344 पैक्स में नामांकन व मतदान को ले तिथि तय की गयी है. जिले में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव को ले सभी स्तर पर तैयारी चल रही है. 25 अक्तूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा. प्रिंस अनुपम,सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसीओ पूर्वी चंपारण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर