मतदाताओं काे जागरूकता करेगा सिटीजन फोरम

सिटीजन फोरम ने निर्णय लिया कि लोकसभा निर्वाचन के संदर्भ में मतदाता जागृति अभियान चलाया जाए.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 10:17 PM

मोतिहारी. सिटीजन फोरम ऑफ मोतिहारी के तृतीय कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष बिंट्टी शर्मा की अध्यक्षता में मधुबन छावनी चौक स्थित होटल में हुयी. बैठक में महासचिव सतीश टंडन ने फोरम के गतिविधियों की रिपोर्ट रखी एवं विगत बैठक की कार्यवाही प्रस्तुत की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुधीर कुमार गुप्ता उपस्थित थे. सिटीजन फोरम ने निर्णय लिया कि लोकसभा निर्वाचन के संदर्भ में मतदाता जागृति अभियान चलाया जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया, जिसमें पूर्व सचिव राम भजन एवं सुधीर गुप्ता को शामिल किया गया. इसके अतिरिक्त गर्मी की शुरुआत में ही गिरते भूजल स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए इस संदर्भ में विभिन्न मुद्दों पर केंद्र राज्य सरकार एवं नगर निगम के ध्यानाकर्षण का निर्णय हुआ. आम लोगों को भी भूगर्भ जल के बचने के विभिन्न तरीकों के बारे में जागरूक करने का निर्णय लिया गया. इस संदर्भ में अरुण कुमार श्रीवास्तव, रवि कृष्ण लोहिया, अंगद कुमार सिंह के नेतृत्व में एक समिति का निर्माण हुआ जो उचित कदम उठाएगी. पर्यावरण संरक्षण के संदर्भ में विश्व पर्यावरण दिवस पर सरकारी स्कूल के बच्चों के बीच जागरूकता लाने के लिए कार्यक्रम के आयोजन हेतु अजय कुमार आजाद एवं रवीश मिश्रा को जिम्मेदारी दी गई. बैठक में संरक्षक सदस्या शशिकला जी, पूर्व अध्यक्ष बीरेंद्र जालान, सहसचिव कौशल किशोर सिंह, कोषाध्यक्ष अरविंद सराफ, निशा गुप्ता, विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में प्रशांत जायसवाल , अंकुर जायसवाल ,रवि लोहिया, विमला मिश्र,रवीश मिश्रा, शशी भूषण कुमार आदि सदस्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version