अगलगी में चार घर जला, लाखों की क्षति
साहरघाट थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव में आग लगने से एक ही परिवार के चार घर सहित लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया.
मधवापुर. साहरघाट थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव में आग लगने से एक ही परिवार के चार घर सहित लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया. मिली जानकारी के अनुसार विशनपुर निवासी रंजीत मंडल के घर से अचानक आग की लपटें निकलते देख ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश करने लगे. लेकिन आग बुझने के बजाए बढ़ती ही जा रही थी. इस बीच घर में रखे एलपीजी गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो जाने से आग की लपटें विकराल रूप ले लिया. तभी ग्रामीणों द्वारा फोन पर दी गयी सूचना के आधार पर दो अग्निशमन वाहन घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. तब तक घर में रखे अनाज, कपड़े, फर्नीचर, कागजात सहित सभी सामान जलकर राख हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है