18.1 C
Ranchi
Wednesday, February 19, 2025 | 07:24 am
18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Bihar flood 2021 : कोसी में उफान से डूबे कई गांव, जरूरी सामानों की किल्लत से बढ़ी लोगों की परेशानी

Advertisement

कोसी नदी में उफान की वजह से प्रखंड क्षेत्र के किशनपुर रतवारा खापुर गंगापुर आलमनगर दक्षिणी, कुंजौड़ी, बसनवाड़ा, बड़गांव सहित कई पंचायत के सैकड़ों गांव बाढ़ की पानी की चपेट में आ गया. वही हजारों एकड़ में लगी धान की फसल बाढ़ के पानी की वजह से डूब गया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

आलमनगर (मधेपुरा). कोसी नदी में उफान की वजह से प्रखंड क्षेत्र के किशनपुर रतवारा खापुर गंगापुर आलमनगर दक्षिणी, कुंजौड़ी, बसनवाड़ा, बड़गांव सहित कई पंचायत के सैकड़ों गांव बाढ़ की पानी की चपेट में आ गया. वही हजारों एकड़ में लगी धान की फसल बाढ़ के पानी की वजह से डूब गया है.

इन बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में अब स्वास्थ्य, पेयजल, राशन, सब्जी सहित कई उपयोगी वस्तु को लेकर परेशानी हो रही है. वहीं प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ की वजह से बाढ़ क्षेत्र के रतवारा पंचायत के मुरौत, मुरौत महादलित टोला, छतौना वासा, कपसिया, सुखार घाट, भवानीपुर वासा, खापुर पंचायत के मलिया डीह, दोकट्ठीया, पचवीरा सहित कई गांवों के सड़क संपर्क भंग हो गया है.

इन गांव के लोगों के लिए एकमात्र नाव का ही सहारा रह गया. वही रतवारा पंचायत, खापुर पंचायत, गंगापुर पंचायत के दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आने से हो रही परेशानी को अपनी किस्मत मान चुकी. इस क्षेत्र के लोगों में जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश व्याप्त है.

मालूम हो कि रतवारा पंचायत के 17 वार्ड जिसमें कपसिया, ललिया पुनर्वास, सुखार घाट, अजमेरी पुर वासा, ठाकुरबारी बासा, छतौना बासा, रतवारा, रतवारा पश्चिम छतौना बासा, मुल मुरौत, भवानीपुर वासा विस्थापित मुरौत, शिव मंदिर से पूरब, विस्थापित महादलित टोला, विस्थापित मूरौत, विस्थापित निषाद टोला, जिसकी कुल आबादी 20 हजार है.

वही खापुर पंचायत के 14 वार्ड में चौरली बासा, रायपुर बासा, खापुर, औराय बासा, दोकठीया, पचभीरा, बथनाहा, भवानीपुर बासा, कोदरा घाट, अस्सी बीघा, परैल, बघरा, कोदरा घाट ,कपसिया बासा, नारायणपुर बासा, सागर बासा, पंडित जी बासा के कुल आबादी 14 हजार है.

वही गंगापुर पंचायत के 17 वार्डों में पिपरपाती टोला ,पैंकात टोला, नोनिया चक टोला, कोलवारा टोला, भोरकाट टोला, मला बासा, बैजू मड़र बासा, कचहरी टोला, मुसहरी टोला, डाॅक्टर टोला, भरसों टोला, सोनामुखी, अठगामा, कुम्हारा बासा, लोआ बासा, लूटना, मारवाड़ी बासा, हरजौरा घाट, खरुवा बासा, झंडापुर वासा, बलुआ बासा, पौड़ा टोला, मुनी टोला, श्रवन्नी वासा, नवटोलिया जिसकी कुल आबादी 18000 है.

इन तीनों पंचायत के लगभग 55 हजार के साथ-साथ कुंजोड़ी, बडगांव, ईटहरी बागी पूर्ण अथवा आलमनगर दक्षिणी आलमनगर उत्तरी व आलमनगर पूर्वी पंचायत के लाखों लोगों को प्रत्येक वर्ष बाढ़ की वजह से प्रभावित होना पड़ता है.

प्रत्येक वर्ष वार्ड का दौर शुरू होता है व लोग अपनी अपनी रोटी इन बाढ़ पीड़ितों के सीखते हैं. लेकिन इसका स्थाई समाधान आज तक नहीं हो पाया. हर वर्ष की शाम धान की फसल लगाते हैं कि इस बार धान होगी, लेकिन बाढ़ की चपेट में आकर धान की फसल चली जाती है, जिससे किसानों के समक्ष भारी समस्या उत्पन्न हो जाती है.

Posted by Ashish Jha

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें