बिहारः मनचले ने लड़कियों पर किया कमेंट, तो मां ने बीच सड़क पर उतार दिया ‘आशिकी’ का भूत
महिला ने बीच सड़क पर जमकर पिटाई कर दी और फिर उसका कॉलर पकड़कर घसीटते हुए थाना लेकर गयी.पुलिस ने महिला के कब्जे से युवक को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2023-10-11-at-12.51.08-1024x618.jpeg)
बिहार के गोपालगंज शहर में स्कूल जानेवाली छात्राओं पर फब्बतिया कसना करना एक युवक को महंगा पड़ गया.छात्रा की मां ने युवक की पहचान कर बीच सड़क उसकी जमकर पिटाई कर दी. फिर उसे पुलिस के भी हवाले करे दिया. दरअसल यह पूरा मामला मंगलवार शाम की है. शहर के हजियापुर से छात्राएं स्कूल और कोचिंग जाने के लिए आती हैं. शैक्षणिक संस्थान के पास भीएम फिल्ड के पीछे के रहनेवाले कुछ युवक ग्रुप बनाकर उनपर फब्बतियां कसते थे. इससे परेशान होकर छात्राओं ने इसकी शिकायत अपनी मां और पिता जी से कर दी.
बच्ची ने साहस दिखाते हुए अपनी मां को आरोपी की पहचान भी कर दी. मंगलवार की शाम एक छात्रा की मां ने आरोपियों में शामिल एक युवक को हजियपुरा रोड में देखा तो उसे पकड़ लिया. फिर क्या था उन्होंने उसे पकड़कर पहले तो बीच सड़क पर जमकर पिटाई कर दी और फिर उसका कॉलर पकड़कर घसीटते हुए थाना लेकर गयी.पुलिस ने महिला के कब्जे से युवक को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी है. मामला मंगलवार की शाम नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर रोड की है.
Also Read: डेंगू ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, मरीजों की संख्या 9 हजार के पार, परिवार के अब कई सदस्य हो रहे पीड़ित
एकतरफा प्यार में लड़के ने लड़की की मांग में डाला सिंदूर
इससे पहले जमुई शहर में रहने वाले एक युवक ने एकतरफा प्यार में शहर के झाझा बस स्टैंड के पास बीच सड़क पर एक लड़की की मांग में जबरन सिंदूर डाल दिया था. इससे लड़की परेशान हो गई और उसने बीच सड़क पर युवक की जमकर पिटाई कर दी.हंगामा देख वहां पर भीड़ जुट गई. पीड़ित लड़की बेहद गुस्से में थी.वो लड़के की कुटाई करे जा रही थी. लड़की के इस रौद्र रूप देखकर स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़ लिया और फिर उन लोगों ने भी उसकी जमकर पिटाई कर दी.हल्ला हंगामा की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. स्थानीय लोगों ने आरोपी युवक को पुलिस को सौंप दिया.पकड़े गए युवक का नाम वीरू सिंह बताया गया है जो शहर के उझंडी मोहल्ले का रहने वाला है.
युवती ने बीच सड़क पर सिरफिरे युवक का उतारा भूत
पुलिस को गिरफ्तार युवक ने बताया था कि मैं उस लड़की से प्रेम करता हूं. इसी कारण उसकी मांग में सिंदूर डाल दिया. पुलिस का कहना है कि उझंडी के रहने वाले युवक वीरू सिंह की बहन की शादी लड़की के पड़ोस में हुई है, जिस कारण युवक वीरू का लड़की के घर आना-जाना हुआ करता था. युवक ने कई बार लड़की को प्रपोज किया, लेकिन लड़की ने इनकार कर दिया. इसपर सिरफिरा युवक एकतरफा प्यार में पागल हो गया था.
पुलिस का कहना है कि लड़की जब कोचिंग से घर लौट रही थी तब सिरफिरे ने जबरन लड़की के मांग में सिंदूर डाल दिया. इसके बाद लड़की युवक की करतूत से नाराज हो उसकी पिटाई कर दी और उल्टा सीधा सुनाने लगी. मौके पर मौजूद लोग भी युवक के इस करतूत से हैरान रह गए. उन लोगों ने लड़की का विरोध और गुस्सा देख भड़क गए और युवक को पकड़ लिया. फिर उसकी धुनाई कर दी. इस बीच लड़की अपने घर चली गई वहीं लोगों ने सिरफिरे आशिक को पुलिस के हवाले कर दिया.
घटना के बाद युवक ने पुलिस को बताया कि वह लड़की से प्यार करता है. उसने उसके घर पर जाकर कई बार शादी का प्रपोज किया. लेकिन, लड़की नहीं मानी तो उसने सिंदूर डाल दिया. मामले में थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि सूचना के बाद झाझा बस स्टैंड के पास से युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.