डीएनवाई कॉलेज में सीबीसीएस को ले कार्यशाला आयोजित

डीएनवाई कॉलेज में सीबीसीएस पाठ्यक्रम को लकर मंगलवार को प्राचार्य डाॅ चंद्रशेखर प्रसाद की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 8:48 PM

मधुबनी. डीएनवाई कॉलेज में सीबीसीएस पाठ्यक्रम को लकर मंगलवार को प्राचार्य डाॅ चंद्रशेखर प्रसाद की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें सीबीसीएस के अंतर्गत चलने वाले सामान्य वर्ग, प्रायोगिक वर्ग व सीआईए के व्यवस्थित संचालन पर विमर्श किया गया. छात्र व कर्मियों के हित को प्राथमिकता देने सहित अन्य समस्याओं पर भी विमर्श किया गया. कॉलेज शिक्षक- शिक्षकेत्तर संघ के अध्यक्ष प्रो.अरुण कुमार ने प्राचार्य को कई सुझाव दिये. जिसका समर्थन सभी कर्मियों ने सर्वसम्मति से किया. कार्यक्रम में अनुदान वितरण में आनेवाली कठिनाई पर भी विमर्श हुआ. मौके पर प्रो. अरुण कुमार, प्रो. हरिश्चंद्र यादव, डा. कृष्ण कुमार, प्रो. सत्यनारायण यादव, डा. लालबिहारी शरण, प्रो. रामनारायण यादव, प्रो. विमल कुमार सिंह, प्रो. सूरज नारायण यादव, प्रो. महेन्द्र यादव, प्रो. सुरेश यादव, प्रो.धनवीर यादव, प्रो. अखिलेश्वर यादव, प्रो. उपेंद्र कुमार केसरी, प्रो. जवाहरलाल साह, राजेश कुमार, अशोक चौधरी, गंगाराम यादव, हरिनारायण यादव, रामविलास राम, जीबछ यादव सहित सभी कार्यरत कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version