भातडाला पोखर में शव मिलने से सनसनी, शव की हुई शिनाख्त

ठाकुरगंज के भातडाला पार्क स्थित तालाब में एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 8:48 PM
an image

ठाकुरगंज. ठाकुरगंज के भातडाला पार्क स्थित तालाब में एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. घटना के बाबत बताया जाता है की सोमवार की शाम में एक बच्चे ने पोखर में किसी व्यक्ति के डूबे होने की सूचना पुलिस डायल वाहन 112 को दी थी. जिसके बाद सीओ सूचिता कुमारी, ठाकुरगंज पुलिस टीम संग वन विभाग की टीम ने पोखर में तलाशी अभियान चलाया. हालांकि इसी दौरान वर्षा होने के बाद तलाशी अभियान रोकना पड़ा. मंगलवार को दोपहर 12 बजे पुनः शव पोखर में देखे जाने के बाद ठाकुरगंज पुलिस टीम को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अदिति सिन्हा दलबल संग घटनास्थल पर पहुंचकर शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर उपस्थित मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा सिन्हा,पार्षद प्रतिनिधि मनोज चौधरी ने शव की पहचान मल्लाहपट्टी निवासी परमेश कर्मकार (24 वर्ष) के रूप में की. शव पानी में रहने के कारण पूरी तरह फुला हुआ था. मृतक के शरीर पर कही -कही चोट के निशान भी नजर आ रहे थे.

घटना से पार्क की सुरक्षा पर लगा प्रश्नचिन्ह

अब तक विभिन्न मामलों को लेकर चर्चा में रहा भातडाला पोखर अबकी बार एक लाश को लेकर चर्चा में है. बताते चले भातडाला पार्क चारो ओर से चारदिवारी से घिरा हुआ है. हालांकि मुख्य द्वार पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं. लेकिन पार्क के अन्दर सुरक्षा राम भरोसे है. अन्दर न ही कोई सीसीटीवी कैमरा लगा है न ही ऐसी कोई व्यवस्था है की जितने लोग पार्क घुमने अन्दर आये वे लोग वापस बाहर गए की नहीं इसकी निगरानी भी नहीं होती है. हालांकि पार्क में सुरक्षा हेतू फोरेस्ट संग एक सिपाही और तीन से चार कर्मी तैनात रहते हैं. उसके बाद भी पोखर के अंदर शव मिलना कई सवाल खड़े कर रहे हैं ? यह सवाल लोगो के मन में कोंध रहा है की युवक पार्क के अंदर क्या टिकट लेकर गया था या किसी अन्य रास्ते से और अन्दर जाने के बाद युवक पोखर में डूबा या डुबाया गया तो इसकी भनक कैसे नही लगी ?

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version