मुद्दे की बात छोड़ परिवारवाद पर अटक गये हैं पीएम : तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने झंझारपुर में महागठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में की जनसभा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 9:48 PM

मधुबनी. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया. कहा िक प्रधानमंत्री ने मुद्दे की बात छोड़ दी है. वह केवल परिवारवाद पर आकर अटक गये हैंं. वह गुरुवार को झंझारपुर लोकसभा से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सुमन महासेठ के नामांकन के बाद रामपट्टी स्थित राजघाट मैदान आयोजित सभा में बोल रहे थे. उनका कहना था कि अभी देश को बचाने, बढ़ाने, जनता की तरक्की, देश में बेरोजगारी दूर हो, युवाओं को रोजगार िमले, यह मुद्दा है. प्रधानमंत्री देश के लोगोंं को इन मुद्दों से भटकाने का काम कर रहे हैं. जनता जागरूक है. उनके झांसे में आनेवाली नहीं है. प्रतिपक्ष नेता ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी तो रोजगार की भरमार लगेगी और युवाओं को नौकरी मिलेगी. उन्होंने झंझारपुर से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सुमन महासेठ एवं मधुबनी लोकसभा से राजद उम्मीदवार अली अशरफ फातमी को आशीर्वाद देने की जनता से अपील की. वीआइपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि किसी से मेरी व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है. यह चुनाव आजादी का है. कहा कि पूर्व के चुनाव में पीएम ने कई वादे किये थे. वह अभी तक पूरा नहीं हो सका. सुमन कुमार ने अपने लिये लोगों से आशीर्वाद मांगा. कहा कि लालू प्रसाद यादव ने समाज को नयी दिशा दी है. उन्होंने हमेशा हर वर्ग के लोगों की बात की. इसके लिए जरूरी है कि जनता उन्हेंअपना आशीर्वाद दें. अध्यक्षता बीरबहादुर सिंह ने की. वहीं मौके पर राज्यसभा सदस्य मनोज झा, डॉ. फैयाज अहमद, पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व मंत्री समीर महासेठ, विधायक भरत भूषण मंडल, पूर्व विधायक उमाकांत यादव सीताराम यादव, रामअशीष यादव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज मिश्र, राजकुमार यादव उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version