तीन शराब भट्ठी ध्वस्त, जावा व 100 लीटर शराब नष्ट
अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध छापेमारी अभियान
हरिहरगंज. एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देश पर पुलिस ने गुरुवार को शहरी क्षेत्र के वैद्य बिगहा व पिपरघाट में अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी में वैद्य बिगहा में दो तथा पिपरघाट में संचालित एक अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया गया. वहीं 10 ड्राम में रखे करीब पांच क्विंटल जावा महुआ तथा 100 लीटर निर्मित देसी शराब के साथ शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट कर दिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में पिपरघाट से चंदन साव को गिरफ्तार कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है. वहीं वैद्य बिगहा में अवैध शराब निर्माण करनेवाले फरार धंधेबाजों की पहचान में पुलिस जुटी हुई है. छापेमारी में एसआइ विगेश कुमार राय, नंदलाल साहनी, एएसआइ संजय कुमार सिंह, मनोज दास व सशस्त्र बल शामिल थे.