लखनौर . आरएस थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग शामिल हुए. बैठक में सीओ रितु सोनी एवं थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों से बकरीद पर्व शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में मनाने की अपील की. थानाध्यक्ष ने कहा कि थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर बकरीद पर्व को लेकर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात की जाएगी. पूरे क्षेत्र में पुलिस गश्ती भी जारी रहेगी. असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी. ऐसे में कहीं भी कोई अफवाह फैले तो इसकी सूचना प्रशासन को दें. मौके पर मुखिया रमण प्रसाद, शंकर प्रसाद, रवि झा, विजय कुमार, कलाम राईन एवं गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है