13.6 C
Ranchi
Sunday, February 9, 2025 | 04:47 am
13.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

सावन की पहली सोमवारी पर कांवरियों ने किया जलाभिषेक

Advertisement

सावन माह की पहली सोमवारी के अवसर पर शहर सहित जिले के शिवालयों में जलाभिषेक व पूजा-अर्चना के लिए शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मधुबनी. सावन माह की पहली सोमवारी के अवसर पर जिले का शिवालय कखन हरब दुख मोर हे भोलानाथ, एहि भवसागर पार कतहु नहि, शिव हो उतरब पार कओन विधि ना जैसे गीतों से गुंजायमान हो उठा. शिव का जलाभिषेक करते कांवरिये उन्हें अपनी व्यथा सुनाकर सकल परिवार की मंगलकामना करते दिखे. सावन माह की पहली सोमवारी के अवसर पर शहर सहित जिले के शिवालयों में जलाभिषेक व पूजा-अर्चना के लिए शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. कांवरिये शिव का जलभिषेक कर निष्ठापूर्वक पूजा-अर्चना की और पुण्य के भागी बने. इससे पहले रविवार को हजारों की संख्या में कांवरिये जयनगर स्थित कमला नदी से जल लेकर निकल पड़े जिले के शिवालयों की ओर. इनमें सबसे अधिक कांवरिये प्रसिद्ध कपिलेश्वर पहुंच बाबा कपिलेश्वर नाथ का जलाभिषेक किया. वहीं जिला मुख्यालय के महादेव मंदिर, सोमेश्वरनाथ मंदिर, मंगरौनी स्थित एकादशरूद्र शिव मंदिर, भवानीपुर स्थित उग्रनाथ शिव मंदिर, रहिका स्थित उर्वशीनाथ मंदिर, लोहा स्थित बतहूनाथ सहित जिले के अन्य शिवालय व कांवरिया पथ महादेव विषयक गीत व जयकारे से गुंजायमान हो उठा. सावन माह की पहली सोमवारी के अवसर पर जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र के शिवालयों व कांवरिया पथों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे. जगह-जगह पुलिस व दंडाधिकारी को तैनात किया गया था. जो हर आने-जाने वालों पर नजर रख रहे थे. शिव मंदिर में पुलिस कांवरियों को कतार खड़ीकर जलाभिषेक करने में सहयोग करते दिखे. प्रथम सोमवारी में हर हर महादेव के जयकारे से गुंजता रहा शिवालय

राजनगर. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में सावन माह के प्रथम सोमवारी को शिव भक्तों ने जलाभिषेक करने महादेव मंदिर पहुंचे. शिव भक्त केसरिया वस्त्र धारण कर सुबह से लौटा में गंगाजल, दूध, धूप, बत्ती, फूल, बेलपत्र, चंदन लेकर हर हर महादेव से शिवालय गुंजता रहा. बाबा भूतनाथ महादेव मंदिर सिमरी, एकादशरूद्र शिव मंदिर मंगरौनी, महादेव मंदिर राज पैलेश गंज, बाबा नीलमणीनाथ स्थान भटसिमर, मनोकामना महादेव मंदिर भगवानपुर, एकादश रूद्र महादेव में सुबह से कावरियों की भीड़ देखी गई. बाबा भूतनाथ सिमरी में शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया. प्रशाशनिक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्रद्धालु जलाभिषेक कर पूजा अर्चना कर मन्नतें मांगी. संध्या काल में बाबा भोलेनाथ के अद्भभुत सिंगार किया गया. राजनगर पुलिस प्रशासन के द्वारा क्षेत्र विभिन्न शिवालयों में पुलिस पदाधिकारी को लगाया गया था. थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने कहा शिव भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसे लेकर सड़क से मंदिर तक गश्ती दल क्षेत्र भ्रमण किया.

- Advertisement -

सावन के प्रथम सोमवारी पर शिवालयों में भक्तों की भीड़

झंझारपुर. सावन के प्रथम सोमवारी के मौके पर अनुमंडल के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की उमड़ पड़ी. शिवालयों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन की ओर से पूरा चौकसी बरती गई. खास कर भैरव स्थान थाना क्षेत्र के विदेश्वर स्थान, बाबा पंचानाथ, शांति नाथ, गौडी शंकर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सुरक्षा को लेकर विभिन्न शिवालयों में मजिस्ट्रेट के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. वहीं भीड़ वाले स्थान पर सीसी कैमरा भी लगाया गया है. दूर दराज से आ रहे भक्त श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न जगह आश्रय भी ले रहे हैं. प्रथम सोमवारी को बाबा विदेश्वर नाथ पर शिवलिंग पर सुबह से भक्त श्रद्धालुओं पहुंच रहे हैं. करीब 1 लाख लोगों से अधिक भक्त श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें