चार केंद्रों पर माध्यमिक स्पेशल सह कंपार्टमेंटल परीक्षा शुरू

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित माध्यमिक विशेष सह कंपार्टमेंटल परीक्षा शनिवार को चार के केन्द्रों पर शुरू हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 10:19 PM

मोतिहारी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित माध्यमिक विशेष सह कंपार्टमेंटल परीक्षा शनिवार को चार के केन्द्रों पर शुरू हुई. प्रथम दिन प्रथम पाली में मातृभाषा व सेकेंड पाली में द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा हुई. चारो केन्द्रों पर दाेनों पालियों में कुल 3206 में 2929 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 277 अनुपस्थित रहे.डीइओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम पाली में 1557 में 1408 व द्वितीय पाली में 1649 में 1521 परीक्षार्थी शामिल हुए. एमजेके कन्या इंटर कॉलेज में प्रथम पाली की परीक्षा में 811 में 763 व द्वितीय पाली की परीक्षा में 824 में 782 परीक्षार्थी शामिल हुए. वहीं जिला स्कूल में प्रथम पाली में 377 में 323 व द्वितीय पाली में 457 में 416 परीक्षार्थी शामिल हुए. पीजी गुप्ता बालिका उवि में प्रथम पाली में 155 में 133 व द्वितीय पाली में 165 में 146 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि एसपीजी उच्च विद्यालय जीवधारा में प्रथम पाली में 214 में 189 व द्वितीय पाली में 203 में 177 परीक्षार्थी शामिल हुए.प्रथम पाली की परीक्षा देकर परीक्षा केन्द्र से बाहर निकलने वाली परीक्षार्थी सोनम ,प्रिया व कविता ने बताया कि परीक्षा अच्छी गई है.पीछली गलती से सबक लेकर इस बार तैयारी थी लिहाजा प्रश्नो के जवाब देने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई है.वहीं इंटरमीडिएट स्पेशल एवं कंपार्टमेंटल परीक्षा में परीक्षा केन्द्र मुजिब बालिका प्लस टू विद्यालय में प्रथम पाली में 22 में 21 व सेकेंड पाली में 206 में 186 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि मंगलसेमिनरी विद्यालय में प्रथम पाली में सात में छह व सेकेंड पाली मेें 98 में 87 परीक्षार्थी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version