Madhubani News. बायोमेट्रिक से हाजिरी बनाएं चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी

मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा के निर्देश पर डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बुधवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में टीबी वार्ड में अनुपस्थित सीडीओ डॉ. जीएम ठाकुर से जबाब-तलब किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 10:48 PM

Madhubani News. मधुबनी. मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा के निर्देश पर डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बुधवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में टीबी वार्ड में अनुपस्थित सीडीओ डॉ. जीएम ठाकुर से जबाब-तलब किया है. डीएम ने सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को बायोमेट्रिक से हाजिरी बनाने का निर्देश दिया. अस्पताल के सभी कमरे में ड्यूटी रोस्टर चार्ट चिपकाने का भी निर्देश दिया. ताकि वरीय पदाधिकारी को निरीक्षण के दौरान कार्यरत चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों की जानकारी सहजता से उपलब्ध हो सके. डीएम ने नियमित साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा. डीएम ने ओपीडी, आईपीडी, प्रसव कक्ष, दवा वितरण केन्द्र, आई ओपीडी, पैथोलॉजी सेवा सहित भर्ती वार्ड में मरीजों व अटेंडेंट से भी फीड बैक लिया. सदर अस्पताल के निरीक्षण क्रम में अस्पताल की साफ-सफाई पर बल देते हुए सिविल सर्जन को अस्पताल के बायो कचड़ा का उठाव प्रत्येक दो दिन पर रोगी कल्याण समिति द्वारा कराने का निर्देश दिया. एसएनसीयू वार्ड के निरीक्षण के क्रम में प्रतीक्षालय में कुर्सियों की संख्या बढ़ाने, खराब पड़े पंखे को अविलंब दुरुस्त कराने का निर्देश दिया. उन्होंने सर्जिकल वार्ड एवं पुरुष वार्ड का भी निरीक्षण किया. डीएम ने ओपीडी स्थित अल्ट्रासाउंड में अधिक से अधिक मरीजों का अल्ट्रासाउंड करने को कहा. ताकि मरीजों को अस्पताल से बाहर अल्ट्रासाउंड के लिए नहीं जाना पड़े. विदित हो कि अल्ट्रासाउंड के लिए मरीजों को कई माह का समय दिया जाता है. जिसके कारण मरीजों को निजी अल्ट्रासाउंड केंद्र में अपनी जांच कराने को बाध्य होना पड़ता है. सदर अस्पताल में प्रतिदिन महज 10-15 मरीजों का ही अल्ट्रासाउंड किया जाता है. उन्होंने सिविल सर्जन एवं अस्पताल अधीक्षक को नियमित रूप से अस्पताल का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पूरी सहजता के साथ लोगों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. डीएम ने इमरजेंसी सहित अन्य विभागों को मॉडल अस्पताल में शिफ्ट करने का निर्देश दिया. डीएम ने पेयजल की आपूर्ति करने का निर्देश दिया. पत्रकारों से वार्ता के दौरान डीएम ने कहा कि अस्पताल में दवा की उपलब्ध है. सतरंगी चादर का भी उपयोग किया जा रहा है. इसके अलावे अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया. अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. एसएन झा, डीपीएम पंकज मिश्रा, डा. विनय कुमार, अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version