विधानसभा में वक्फ बिल लाने की तैयारी में राज्य सरकार

25 नवंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी केंद्र सरकार ने संसद में वक्फ संशोधनी बिल पेश किया है, उसके पलटवार विधानसभा में भी एक बिल लाने की योजना राज्य सरकार ने बनायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 10:48 PM

कोलकाता.

25 नवंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी केंद्र सरकार ने संसद में वक्फ संशोधनी बिल पेश किया है, उसके पलटवार विधानसभा में भी एक बिल लाने की योजना राज्य सरकार ने बनायी है. वक्फ बिल को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले ही केंद्र सरकार की निंदा कर चुकी हैं. पहले वक्फ संशोधनी बिल को लेकर निंदा प्रस्ताव लाने की बात थी, लेकिन अब बिल लाकर केंद्र सरकार को माकूल जवाब देने की तैयारी राज्य सरकार कर रही है. बिल को लेकर विभिन्न मंत्रालयों के बीच बातचीत भी हो चुकी है. हालांकि इस बारे में विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने कुछ भी कहने से इनकार किया है.

विधानसभा सचिवालय सूत्रों के मुताबिक सोमवार को शोक प्रस्ताव के बाद विधानसभा का अधिवेशन उस दिन के लिए स्थगित कर दिया जायेगा. मंगलवार व बुधवार को संविधान दिवस पर परिचर्चा प्रस्ताव लाया जायेगा.

वक्फ बिल को किसी अल्पसंख्यक विधायक के माध्यम से पेश कराया जा सकता है या नहीं, इसे लेकर भी बातचीत चल रही है. हालांकि भाजपा विधायकों का कहना है कि यदि ऐसा कोई बिल आता है, तो वक्फ को लेकर केंद्र सरकार के पक्ष को विधानसभा में रखेंगे. इस बिल को लेकर सत्ता व विपक्ष के बीच माहौल गरमाने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version