पोल से टकरायी बाइक, सिर फटने से बाइक सवार की हुई मौत
आरएस थाना क्षेत्र के बेहट गांव स्थित हनुमान मंदिर के समीप एक बाइक अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई. टक्कर इतना जबरदस्त था कि पोल टूट कर बाइक सवार के सिर पर ही गिर गया.
झंझारपुर . आरएस थाना क्षेत्र के बेहट गांव स्थित हनुमान मंदिर के समीप एक बाइक अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई. टक्कर इतना जबरदस्त था कि पोल टूट कर बाइक सवार के सिर पर ही गिर गया. जख्मी हालत में उसे अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान नगर परिषद क्षेत्र स्थित बेहट गांव के बुलाकी स्थान मोहल्ला निवासी रामदत्त दास के 48 वर्षीय पुत्र विनोद दास के रूप में हुई है. घटना शुक्रवार की रात की है. बीती रात अपने साथ मजदूरी कर रहे एक मजदूर को कोर्ट चौक के समीप पहुंचाने के लिए आ रहा था उसी दौरान यह घटना हुई. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेजा गया है. इधर विनोद की पत्नी पूनम देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. विनोद की मौत की जानकारी से आसपास के लोग उनके परिवार की खोज खबर लेने के लिए पहुंच रहे थे. मोहल्ले में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. राजमिस्त्री विनोद दास के तीन संतान है. सबसे बड़ी लड़की की शादी हो गई है. वहीं दो लड़के एक 16 एवं एक 14 साल का है. लोगों की जुबान पर यही आ रहा था कि अब परिवार का भरण पोषण कैसे होगा. लोगों ने कहा कि विनोद राज मिस्त्री का काम करता था. लेकिन समाजसेवा में भी वह हमेशा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता था. इधर बिजली विभाग व सड़क निर्माण विभाग पर लोगों का गुस्सा चरम पर है. स्थानीय मनोज कुमार, फेकन दास, बजरंगी दास, नूनू दास, ललित झा आदि ने कहा कि मोहना चौक से कैथिनियां गुमती तक सड़क को चौड़ीकरण कर दिया गया है. लेकिन पोल की शिफ्टिंग पूरी तरह से नहीं की गयी है. आए दिन इस पोल से टकराकर लोग जख्मी हो रहे हैं मौत भी होने लगी है. जिसका ताजा उदाहरण विनोद दास के पोल से टकराने के बाद उनकी मौत हो गई. उन्होंने बिजली विभाग एवं सड़क निर्माण विभाग से मांग की है कि अगर जल्द सड़क से पोल को नहीं हटाया गया है तो जन आंदोलन के लिए दोनों विभाग तैयार रहे. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता रमेश कुमार ने कहा कि रोड कंस्ट्रक्शन विभाग को पोल शिफ्टिंग के लिए एस्टीमेट देकर काम करने का ऑर्डर भी दे दिया गया था. इसके बाद कार्य भी शुरू किया गया. कुछ काम भी हुआ. विभाग द्वारा कार्य के दौरान बिजली की सप्लाई को भी बंद किया गया था. उन्होंने कहा कि रोड कंस्ट्रक्शन विभाग के पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि रोड कंस्ट्रक्शन के जो भी कंस्ट्रक्टर थे. पूर्व के ठेकेदार अपना काम बीच में ही छोड़ दिया था. नया ठेकेदार की बहाली की गई है. उनके द्वारा अब कार्य किया जाएगा. उन्होंने बताया कि काम के दौरान शटडाउन भी दिया जाएगा. जिसका पर्यवेक्षक भी विभाग द्वारा किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है