अज्ञात अपराधियों ने युवक को मारी गोली
इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उसे गोली मार दी.
औरंगाबाद. बारुण थाना क्षेत्र के सोननगर स्थित रेलवे अंडरब्रिज और भुइंया टोला के बीच एक युवक को अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर जख्मी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. जख्मी युवक की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के नौनेर गांव निवासी शोभनाथ चौधरी के रुप में हुई है. जख्मी युवक शोभनाथ चौधरी डेहरी ऑन सोन में काम करता है. शाम को छुट्टी कर डेहरी से बारुण केशव मोड़ ऑटो से उतरा. वहां से पैदल अपने गांव नौनेर के लिए निकल पड़ा. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उसे गोली मार दी. गोली उसके बाएं हाथ में लगी, जिससे वह बेहोश होकर सड़क पर गिर गया. इधर, अंधेरे का फायदा उठाकर अज्ञात अपराधी भाग निकले. बताया जाता है कि कुछ स्थानीय लोगों द्वारा कई घंटे बाद शोभनाथ चौधरी को औरंगाबाद सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने गोली निकालकर युवक की जान बचायी. जानकारी के अनुसार जख्मी व्यक्ति भी घटना के बारे में कुछ भी बताने से बचता दिखा. साथ ही एक समय में घटना की अलग अलग कहानी बता रहा है. वैसे यह मामला जांच का है. हालांकि इस गोलीबारी की घटना को प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता है. इधर, बारुण थानाध्यक्ष कुमार सौरभ से जानकारी ली गयी तो थानाध्यक्ष ने कहा कि इस गोलीबारी की घटना की जानकारी उन्हें नहीं है. घटना की जानकारी ली जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है