19.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 08:18 am
19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Madhepura News : नदी किनारे फेंका जा रहा नगर परिषद का कचरा

Advertisement

नगर परिषद मधेपुरा को अब तक कचरा निस्तारण के लिए समुचित जमीन नहीं मिली है. ऐसे में शहर का कचरा जहां-तहां फेंका जा रहा है. कचरा निस्तारण के लिए तीन एकड़ जमीन की जरूरत है. जबकि फिलवक्त बुधमा में एक एकड़ 86 डिसमिल जमीन ही मिली है. वहां भी कचरा फेंका जाना शुरू नही किया गया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Madhepura News : सविता नंदन, मधेपुरा. नगर परिषद में कचरा निस्तारण के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं की जा रही है. इस कारण हर वर्ष छठ के समय नदी किनारे फेंके गये कचरे को सफाई के नाम पर नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा लाखों खर्च व बंदरबाट की आशंका रह जाती है. ज्ञात हो कि शहर में रोज जमा हो रहे कचरे को फेंकने की समस्या से नगर परिषद जूझ रहा है. क्योंकि नगर परिषद क्षेत्र में कचरे को एक जगह स्टॉक कर उसे निरस्त करने के लिए कोई उपयुक्त जगह नहीं है. ऐसे में कचरे को सुखासन रोड स्थित गुमटी पुल के नीचे नदी किनारे फेंका जा रहा है. कचरे की दुर्गंध की वजह से वहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी होती है. नगर परिषद जमीन की कमी की समस्या दूर नहीं कर पा रहा है.

कचरे से खाद तैयार करने की है योजना

नगर विकास विभाग शहर के कचरे से खाद तैयार करने की योजना बना रहा है. बताया जाता है कि अगर कचरा का निस्तारण की जगह चिह्नित हो पाती है, तो वहां कचरे से खाद तैयार करने वाले उपकरण लगाया जा सकता है. इससे नगर परिषद को राजस्व प्राप्त होगा. कचरे के दुर्गंध से भी लोगों को मुक्ति मिल पायेगी.

मानक के हिसाब से जमीन मिलना मुश्किल

विभागीय सूत्रों के अनुसार, विभाग के मानक के हिसाब से कचरा निस्तारण को लेकर नगर परिषद क्षेत्र में जगह मिलने में कठिनाई है. विभाग की गाइडलाइन के अनुसार कचरा निस्तारण के लिए तीन एकड़ जमीन होनी चाहिए. साथ ही कचरा फेंकने वाली चिह्नित जगह आबादी से दूर होनी चाहिए. वहां बाढ़ आने की समस्या अथवा जलजमाव समस्या नहीं हो. लेकिन इस प्रकार की जमीन नगर परिषद के लिए खोज पाना मुश्किल साबित हो रहा है.

नदी किनारे फेंके गये कचरे से लोगों को होती है परेशानी

नगर परिषद द्वारा शहर में खुली जगहों पर कचरा डंप किया जा रहा है. शहर में सुखासन जाने के रास्ते में गोमती नदी किनारे व इवनिंग कॉलेज मधेपुरा के पीछे व अन्य खाली जगहों पर कचरा डंप किया जा रहा है. इसके अलावा कई बड़े एरिया भी कचरा डंप किया जा रहा है. वहीं नदी किनारे कचरा फेंकने के बाद फिर नगर परिषद ही कचरा साफ भी करवाता है. नगर परिषद जहां कचरा फेंकता है, उन जगहों पर छठ पूजा में घाट बनाया जाता है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नगर परिषद ही कचरे को जलाकर प्रदूषण भी फैलाता है. शेष जले हुए कचरे को मिट्टी से ढक दिया जाता है. वहीं छठ के बाद फिर से कचरा फेंकने का क्रम शुरू हो जाता है. महापर्व छठ पूजा में भी अब एक माह ही शेष बचा है.

कचरा निस्तारण को मिली है एक एकड़ 86 डिसमिल जमीन

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी ने बताया कि वर्तमान में बुधमा में एक जगह मिली है, जो एक एकड़ 86 डिसमिल है. यह शहर से लगभग 10 किमी दूर है. उस पर नगर परिषद द्वारा काम चल रहा है. वहां कचरा डंप करने के लिए शहर में एक कचरा स्टेशन बनाया जायेगा, जहां पूरे शहर से छोटी गाड़ियों, टीपर से कचरा पहुंचाया जायेगा. इसके बाद कचरा को बुधमा ले जाया जायेगा. इसके लिए दो हाइवा रखा जायेगा.

शहर में कहीं सफाई, तो कहीं दिखती है गंदगी

नगर परिषद मधेपुरा के सफाई कर्मियों द्वारा घर-घर कचरा का उठाव कराया जा रहा है. शहर को साफ करने का कोई समस्या सीमा निर्धारित नहीं है. इससे पूरे शहर का कचरा उठाने में दोपहर के दो-तीन बज जाते हैं. वहीं सार्वजनिक जगहों पर जमा कचरा का भी नियमित रूप से उठाव किया जा रहा है. लेकिन गली मोहल्ले में कचरा जमा ही रह जाता है. इससे शहर में कहीं सफाई, तो कहीं गंदगी दिखती है.

कचरे से होता है प्रदूषण, लोगों को नुकसान

डंपिग एरिया में जमा कचरे के सड़ने से गंध फैलातीहै. कागज, बचा हुआ भोजन, जानवरों की हड्डियां, सब्जियों व फलों के छिलके आदि सड़ने के बाद दुर्गंध करते हैं. वहीं पशुओं व मुर्गी के मल से भी दूषित गैस निकलती है. इसके अलावा प्लास्टिक, लोहे व कांच के टुकड़े लोगों के लिए खतरा पैदा करते हैं. जान बूझकर या अनजाने में लगी आग से भीषण वायु प्रदूषण फैलता है. इसका आसपास के लोगों पर भी बुरा असर पड़ताहै.

ठप है नप का विकास : विनीता

छठ पर्व को अब मात्र एक महीना बचा है. अभी तक मधेपुरा नगर परिषद की आदत में सुधार नहीं आया है. सभी नदियों में नगर का कचरा गिराया जा रहा है. मधेपुरा नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी और गिने-चुने लोग ही हर कार्यक्रम में नजर आते हैं. ऊपर से नीचे तक कमीशन का खेल चल रहा है. कुछ पार्षद पतियों ने नगर परिषद को अपना जागीर ही ली है. इससे मधेपुरा नगर परिषद का विकास ठप है. आने वाले समय में नगर की हालत और बदतर होने वाली है.
-कुमारी विनीता भारती, पूर्व पार्षद व पूर्व मुख्य पार्षद प्रत्याशी सह प्रदेश उपाध्यक्ष, राजद

एनजीओ को किया जायेगा मना

नदी किनारे कचरा नहींफेंकनाचाहिए. छठ पर्व के समय व्रतियों को परेशानी का सामना करना पड़ताहै. नदी किनारे कचरा डंप करने को लेकर एनजीओ को मना कर दिया जायेगा. नहीं मनाने पर कार्रवाई की जायेगी.
-अमोल कुमार साहा, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि, नप, मधेपुरा

कहती हैं कार्यपालक पदाधिकारी

अभी प्रॉपर जमीन नहीं है. लेकिन उस पर हमारा काम चल रहा है. हम कोशिश कर रहे हैं कि इस माह के अंत तक हो जाये. हालांकि बुधमा में एक एकड़ 86 डिसमिल जमीन मिली है, जिस पर अभी काम चल रहा है.
-तान्या कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, मधेपुरा

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें