प्रतिनिधि, आलमनगर
कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से आलमनगर प्रखंड क्षेत्र के खापुर रतवारा पंश्चिमी, गंगापुर व इटहरी पंचायत के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी फैलने लगा है. वहीं खापुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय मालिया डीह पानी से घिर गया. इस वजह से विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है.
इस बाबत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय ठाकुर ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय मालिया डीह बाढ़ के पानी से चारों ओर घिरने की जानकारी मिली है. इस विद्यालय को मध्य विद्यालय खापुर में शिफ्ट कर दिया जायेगा. वही बाढ़ के कारण लोगों को परेशानी हो रही है.
सीओ ने बताया कि बाढ़ को लेकर ऊंचे जगहों को चिन्हित कर लिया गया है. जहां बाढ़ से गिरे हुए लोगों को सुरक्षित रखा जाय. साथ ही ऐसे स्थलों का भी चयन किया गया है जहां सामुदायिक किचन चलाया जायेगा. सहायता दल का गठन किया गया है. लोगों के आवागमन के लिए चार नावों का परिचालन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है