13.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 02:54 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

छठ महपर्व के बाद शहर में चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

Advertisement

छठ महपर्व के बाद शहर में चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

Audio Book

ऑडियो सुनें

- Advertisement -

प्रतिनिधि, मधेपुरा

28 अक्टूबर को सिविल सोसाइटी द्वारा शहर के विकास, सौंदर्यीकरण व विभिन्न समस्याओं के निदान के लिए जीवन सदन में बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ एसएन यादव ने की. बैठक में ट्रेनी आइएएस सह नगर परिषद की विशेष कार्यपालक पदाधिकारी कृतिका मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार, यातायात डीएसपी चतुरानंद झा, नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी, नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद पुष्पलता कुमारी आदि मौजूद थे. बैठक में सिविल सोसाइटी, चैंबर ऑफ कॉमर्स, फुटकर विक्रेता संघ व नगर परिषद के वार्ड सदस्य शामिल हुए. बैठक में पहला मुद्दा अतिक्रमण को लेकर रहा. इस मुद्दे पर सभी ने अपने अपने मंतव्य रखे. विमर्श उपरांत निर्णय लिया गया कि छठ बाद तीन चरण में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा. सबसे पहले छठ बाद सिविल सोसाइटी विभिन्न संस्थाओं, नगर परिषद के जनप्रतिनिधि द्वारा शहर के सौंदर्यीकरण, व्यवस्थित व जाम से मुक्ति के लिए लोगों से स्वंय से अतिक्रमण हटाने के लिए शहर के मुख्य मार्ग में जागरूकता रेली निकाली जायेगी. इसके बाद नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण किये लोगों को नोटिस जारी किया जायेगा व जुर्माना लगाया जायेगा. इस दो चरण के बाद प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा सख्ती से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा. बैठक में मौजूद ट्रेनी आईएएस कृतिका मिश्रा ने चैंबर ऑफ कॉमर्स व नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों से कहा कि व्यवसायियों को बताया कि खुद से अतिक्रमण हटा ले. अतिक्रमण की वजह से शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है. इन्होंने सिविल सोसाइटी द्वारा जिलाधिकारी को पानी टंकी कैंपस में फल-सब्जी बाजार बनाये जाने मांग के संबंध में बताया कि इसपर विमर्श चल रहा है. एसडीओ संतोष कुमार ने कहा कि छठ बाद अतिक्रमण हटाने का सघन अभियान चलाया जायेगा. ट्रैफिक डीएसपी ने कहा कि यत्र तत्र वाहन लगाने वालों का यातायात पुलिस द्वारा चालान काटा जा रहा है. सभी व्यवस्थित तरीके से रहेंगे तो जाम की समस्या नही रहेगी. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी ने बताया कि वाहन पार्किंग के लिए कुछ स्थलों को चिंहित किया गया है. बैठक में सिविल सोसाइटी के संरक्षक डॉ अशोक यादव, डॉ अरुण कुमार, संयोजक मनीष सर्राफ, उपाध्यक्ष डॉ आर के पप्पू, सचिव राकेश रंजन, गजेंद्र कुमार, मुरारी सिंह, सागर यादव, पूर्व वार्ड पार्षद ध्यानी यादव, सुनित साना, अक्षय कुमार शामिल हुए. नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों में से वार्ड नंबर 11 के पार्षद इसरार अहमद,वार्ड नंबर सात के पार्षद जयशंकर यादव, पार्षद प्रतिनिधि राम चौधरी, टुनटुन कुमार, पार्षद माला देवी, पप्पू कुमार शामिल हुए. चैंबर ऑफ कॉमर्स से अध्यक्ष रविंद्र यादव, सचिव प्रमोद अग्रवाल व फुटकर विक्रेता संघ की तरफ से अध्यक्ष दिलीप पटेल, विद्यानंद राम, कमरुद्दीन, कार्तिक मंडल शामिल हुए. फुटकर विक्रेता संघ द्वारा कहा गया कि हमलोगों के लिए अगर पानी टंकी कैंपस में बाजार विकसित कर दिया जाता है तो हम वहां शिफ्ट हो जायेंगे. फुटकर विक्रेता संघ के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बैठक में बताया कि इससे पूर्व भी हमें वहां शिफ्ट किया गया था लेकिन सदर हॉस्पिटल के द्वारा अपनी भूमि बताकर हमे वहां से हटा दिया गया था. पूर्व उप मुख्य पार्षद रामकृष्ण यादव ने मुख्य मार्ग के सड़क की चौडाई बढ़ाने की मांग रखी. जिस पर सिविल सोसाइटी के संयोजक मनीष सर्राफ व उपाध्यक्ष डॉ आर के पप्पू द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि पथ निर्माण विभाग को इसके लिए एस्टिमेट बनाकर विभाग को भेजकर आवंटन मांगने को कहा गया हैं. अगर नगर परिषद अपने फंड से यह कार्य कराना चाहे तो उन्हे पथ निर्माण विभाग से एनओसी मिल जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें