नई दिल्ली : अगर आप आने वाले फेस्टिव सीजन में लग्जरी कार खरीदने प्लान बना रहे हैं, तो आज की डेट में आपके पास लग्जरी एसयूवी के कई ऑप्शंस मौजूद हैं. अभी हाल के दिनों में टाटा मोटर्स, हुंडई, होंडा और मारुति-सुजुकी जैसी कई कार बनाने वाली कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक वर्जन की कई वेरिएंट्स को लॉन्च किया है. उसमें भी अगर आप 10 लाख रुपये से भी कम कीमत पर लग्जरी कार लेने का मन बना रहे हैं, तो आप टाटा मोटर्स, हुंडई और मारुति की लग्जरी एसयूवी कार पर ट्राई मार सकते हैं. बिहार की राजधानी पटना में हुंडई एक्सटर, टाटा नेक्सन, टाटा पंच, मारुति फ्रॉन्क्स और मारुति ब्रेजा आदि ऐसी गाड़ियां हैं, जो आपको 10 लाख रुपये से कम कीमत पर मिल जाएंगी. आइए, जानते हैं इन लग्जरी कारों की कीमतों के बारे में…
![Photo: पटना में 10 लाख तक की कार लेने का बना रहे हैं मन, तो इन पर मार सकते हैं ट्राई 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/f58c4729-2c89-478c-ba8b-26cc8aa4928c/Hyundai_exter.jpg)
पटना में हुंडई एक्सटर की प्राइस 6 लाख रुपये से शुरू होती है. सबसे सस्ता मॉडल हुंडई एक्सटर एक्स है और टॉप मॉडल हुंडई एक्सटर एसएक्स ऑप्ट कनेक्ट डीीटी एएमटी है. इसकी कीमत 10.10 लाख रुपये है. पटना में बेस्ट डील पाने के लिए अपने नजदीकी हुंडई एक्सटर शोरूम से संपर्क कर सकते हैं.
![Photo: पटना में 10 लाख तक की कार लेने का बना रहे हैं मन, तो इन पर मार सकते हैं ट्राई 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/0381a292-994b-421a-8476-065be109b4e9/Tata_Nexon.jpg)
पटना में टाटा नेक्सन की प्राइस 8 लाख रुपये से शुरू होती है. सबसे सस्ता मॉडल टाटा नेक्सन एक्सई है और टॉप मॉडल टाटा नेक्सन एक्सजेडए प्लस ल्यूक्स रेड डार्क डीजल एएमटी है. हालांकि, इसकी कीमत 14.60 लाख रुपये है. पटना में 8.12 लाख रुपये से सेकंड हैंड टाटा नेक्सन गाड़ी बिक्री के लिए उपलब्ध है. पटना में बेस्ट डील पाने के लिए अपने नजदीकी टाटा नेक्सन शोरूम से संपर्क करत सकते हैं.
![Photo: पटना में 10 लाख तक की कार लेने का बना रहे हैं मन, तो इन पर मार सकते हैं ट्राई 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/c322fd8f-b1cb-4c21-8ac7-7cab283584e4/Tata_Punch.jpg)
पटना में टाटा पंच की प्राइस 6 लाख रुपये से शुरू होती है. सबसे सस्ता मॉडल टाटा पंच प्योर है और टॉप मॉडल टाटा पंच क्रिएटिव फ्लैगशिप एएमटी डीटी है. इसकी कीमत 10.10 लाख रुपये है. पटना में बेस्ट डील पाने के लिए अपने नजदीकी टाटा पंच शोरूम से संपर्क कर सकते हैं.
![Photo: पटना में 10 लाख तक की कार लेने का बना रहे हैं मन, तो इन पर मार सकते हैं ट्राई 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/5a111813-2904-4717-84af-74d481db6f9a/Maruti_Franks.jpg)
पटना में मारुति फ्रॉन्क्स की प्राइस 7.46 लाख रुपये से शुरू होती है. इसका सबसे सस्ता मॉडल मारुति फ्रॉन्क्स सिग्मा है और टॉप मॉडल मारुति फ्रॉन्क्स अल्फा टर्बो डीटी एटी है. इसकी कीमत 13.13 लाख रुपये है. पटना में बेस्ट डील पाने के लिए अपने नजदीकी मारुति फ्रॉन्क्स शोरूम से संपर्क कर सकते हैं.
![Photo: पटना में 10 लाख तक की कार लेने का बना रहे हैं मन, तो इन पर मार सकते हैं ट्राई 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/5f0d0c9e-0cce-4426-89ae-01e5d1e9f07d/Maruti_Brezza.jpg)
पटना में मारुति ब्रेजा की प्राइस 8.29 लाख रुपये से शुरू होती है. इसका सबसे सस्ता मॉडल मारुति ब्रेजा एलएक्सआई है और टॉप मॉडल मारुति ब्रेजा जेडएक्सआई प्लस ऑटोमैटिक ड्युअल टोन है. इसकी कीमत 14.14 लाख रुपये है. पटना में बेस्ट डील पाने के लिए अपने नजदीकी मारुति ब्रेजा शोरूम से संपर्क कर सकते हैं.