16.1 C
Ranchi
Friday, February 21, 2025 | 09:37 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Loksabha Election 2024: मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर जिला प्रशासन ने कसी कमर, बोले डीएम, जहां बिजली नहीं, वहां तुरंत अस्थायी कनेक्शन लें

Advertisement

लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं को देखते हुए डीएम ने निर्देश दिया है कि सारे मतदान केंद्रों पर सारी आधारभूत सुविधाओं का ध्यान रखा जाए. यदि किसी भी मतदान केंद्र पर बिजली की सुविधा नहीं,तो बिना देरी किए बिजली का अस्थाई कनेक्शन ले लें.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Loksabha Election 2024:19 अप्रैल को जिले के नौ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. इस दौरान वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने को लेकर हर बूथों पर पेयजल, टॉयलेट, रैंप, फर्नीचर, रोशनी, मोबाइल फोन, चार्जिंग प्वाइंट, नेटवर्क कनेक्टिवटी व पहुंच पथ सहित अन्य सुविधाओं को सदृढ़ करने को लेकर जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम डॉ त्यागराजन काफी गंभीर हैं. इस बाबत संबंधित अधिकारियों के साथ लगातार समीक्षा कर रहे हैं, ताकि बूथों पर चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार हर प्रकार की सुविधा मुहैया हो सके. इसी कड़ी में डीएम ने एएमएफ कोषांग द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली. डीएम ने निर्देश दिया कि सभी बूथों की सफाई पूरी अच्छी तरह करा लें. सभी बूथों पर पेयजल, टॉयलेट, रैंप, फर्नीचर की व्यवस्था का आकलन, बूथ भवन की स्थिति, रोशनी की व्यवस्था, चार्जिंग प्वाइंट्स, बूथ में नेटवर्क कनेक्टिविटी की स्थिति, बूथ तक पहुंच के लिए पथ की स्थिति, सुगम रास्ते की स्थिति, बूथ तक वाहन पहुंचने की व्यवस्था इत्यादि का जायजा लेते हुए सर्वेक्षण करवाना सुनिश्चित करें. जिस बूथ पर बिजली की व्यवस्था नहीं, वहां तुरंत तत्काल अस्थायी बिजली कनेक्शन हेतु अप्लाई करवाना सुनिश्चित करें.

10 विधानसभा क्षेत्र में हैं 3254 मतदान केंद्र

सभी मतदान केंद्रों में दिव्यांग मतदाता व बुजुर्ग मतदाताओं के लिए सभी मतदान केंद्रों में रैंप की व्यवस्था करायी गयी है. सभी बीडीओ के माध्यम से सर्वेक्षण करवाया जा चुका है. बताया गया कि सर्वेक्षण में 277 मतदान केंद्रों में रैंप की व्यवस्था नहीं थी. उसे बुधवार तक 219 मतदान केंद्रों में रैंप की व्यवस्था करवायी जा चुकी है. शेष 58 केंद्रों में बनवाने का काम किया जा रहा है.

19 केंद्रों पर पहुंच पथ बनाने की हो रही तैयारीसभी मतदान केंद्रों में सभी मतदाताओं के लिए सभी मतदान केंद्रों में सुगम रास्ता सुगम पहुंच की व्यवस्था करायी गयी है. सभी बीडीओ के माध्यम से सर्वेक्षण कराया जा चुका है. बताया गया कि सर्वेक्षण में 63 मतदान केंद्रों में पहुंच के लिए पहुंच पथ की आवश्यकता देखी गयी, उसे बुधवार तक 44 मतदान केंद्रों में पहुंच पथ की व्यवस्था करवायी जा चुकी है. शेष 19 केंद्रों में पहुंच पथ बनवाने का काम किया जा रहा है.77 केंद्रों पर हो रही है पेयजल की व्यवस्था

सभी मतदान केंद्रों में सभी मतदाताओं के लिए सभी मतदान केंद्रों में गर्मी को देखते हुए पेयजल की व्यवस्था करायी गयी है. सभी बीडीओ के माध्यम से सर्वेक्षण कराया जा चुका है. बताया गया कि सर्वेक्षण में 382 मतदान केंद्रों में पेयजल की आवश्यकता देखी गयी, उसे बुधवार तक 305 मतदान केंद्रों में पेयजल की व्यवस्था करवाया जा चुका है. शेष 77 केंद्रों में पेयजल उपलब्ध करवाने का काम किया जा रहा है.

370 बूथों पर बनाये जा रहे हैं शेड

सभी मतदान केंद्रों में सभी मतदाताओं के लिए सभी मतदान केंद्रों में गर्मी को देखते हुए शेड की व्यवस्था करवायी गयी है. सभी बीडीओ के माध्यम से सर्वेक्षण करवाया जा चुका है. बताया गया कि सर्वेक्षण में 370 मतदान केंद्रों में शेड की आवश्यकता देखी गयी, उसे बुधवार तक 246 मतदान केंद्रों में शेड की व्यवस्था करवाया जा चुका है. शेष 124 केंद्रों में शेड बनवाने का काम किया जा रहा है.482 बूथों पर पृथक शौचालय की हो रही है व्यवस्था

सभी मतदान केंद्रों में सभी मतदाताओं के लिए सभी मतदान केंद्रों में पृथक शौचालय (महिला/ पुरुष) के लिए टॉयलेट की व्यवस्था करायी गयी है. सभी बीडीओ के माध्यम से सर्वेक्षण करवाये जा चुके हैं. बताया गया कि सर्वेक्षण में 482 मतदान केंद्रों में पृथक शौचालय (महिला/ पुरुष) की आवश्यकता देखी गयी, जिसे आज तक 367 मतदान केंद्रों में पृथक शौचालय (महिला/ पुरुष) की व्यवस्था करवाया जा चुका है. शेष 115 केंद्रों में पृथक शौचालय (महिला/ पुरुष) उपलब्ध करवाने का काम किया जा रहा है.414 बूथों पर नहीं थी चार्जिंग की व्यवस्था, की जा रही दुरुस्त

सभी मतदान केंद्रों में विद्युत व चार्जिंग प्वाइंट की व्यवस्था करायी गयी है. सभी बीडीओ के माध्यम से सर्वेक्षण करवाया जा चुका है. बताया गया कि सर्वेक्षण में 414 मतदान केंद्रों में विद्युत व चार्जिंग प्वाइंट की आवश्यकता देखी गयी, जिसे बुधवार तक 322 मतदान केंद्रों में विद्युत व चार्जिंग प्वाइंट की व्यवस्था करवायी जा चुकी है. शेष 92 केंद्रों में विद्युत व चार्जिंग पॉइंट बनवाने का काम किया जा रहा है.501 मतदान केंद्रों में नहीं थी फर्नीचर की व्यवस्थासभी मतदान केंद्रों में फर्नीचर की व्यवस्था करायी गयी है. सभी बीडीओ के माध्यम से सर्वेक्षण करवाया जा चुका है. बताया गया कि सर्वेक्षण में 501 मतदान केंद्रों में फर्नीचर की आवश्यकता देखी गयी, जिसे आज तक 459 मतदान केंद्रों में फर्नीचर की व्यवस्था कराया जा चुका है. शेष 42 केंद्रों में फर्नीचर उपलब्धता का काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी की बिहार की धरती पर बारह से अधिक रैलियाँ

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें