19.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 10:57 am
19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

झंझारपुर में करोड़पति उम्मीदवारों के बीच सत्ता संग्राम, जानिए किसके पास कितनी संपत्ति

Advertisement

झंझारपुर लोकसभा सीट से तीन प्रमुख उम्मीदवारों के बीच लड़ाई है. ये तीनों उम्मीदवार करोड़पति हैं. इनमें जदयू उम्मीदवार की आर्थिक हैसियत सबसे कम है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Lok Sabha Elections: झंझारपुर लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने वालों में रामप्रीत मंडल, गुलाब यादव और सुमन कुमार महासेठ  तीन प्रमुख नाम हैं. आर्थिक हैसियत में कोई किसी से कम नहीं है. जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी एवं निवर्तमान सांसद रामप्रीत मंडल तीसरे नंबर के आते हैं. लेकिन वह भी करोड़ों रुपये के मालिक हैं.

रामप्रीत मंडल के पास 11 करोड़ की संपत्ति

रामप्रीत मंडल ने 2023- 24 में दिये गये आयकर रिटर्न में कुल सालाना आय 9,48,122 रुपये दर्शायी है. हालांकि 2022- 23 में 16,48,000 आमदनी थी. नामांकन के दौरान दिए ब्यौरे के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति करीब 11 करोड़ रुपये है. मधुबनी जिले के गांव दुर्गा पट्टी के रहनेवाले हैं. पांच एकड़, एक बीघा, पांच कट्ठा कृषि भूमि है. इसका बाजार मूल्य 9.99 करोड़ है. 7561 वर्ग फुट का एक प्लाॅट भी है. कीमत साढ़े छह लाख के करीब है.

एक मकान का बाजार मूल्य वर्तमान में 7.92 लाख रुपये के करीब है. कुल अचल संपत्ति 10 करोड़, 59 लाख 78 हजार से अधिक है. एक कार है. दस लाख कैश है. 26 लाख से अधिक के जेवरात हैं. विभिन्न बैंक में जमा धनराशि और निवेश भी हैं. करीब 46 लाख रुपये की चल संपत्ति है.  426593 की देनदारी है. सांसद के रूप में एक लाख रुपये वेतन पाते हैं.

16 वाहनों का मालिक हैं ‘ गुलाब ‘ परिवार, दोनों पत्नी पर पांच कार,  दो बाइक

गुलाब यादव के पास पुणे, पटना और गंगापुर में आवासीय बिल्डिंग हैं. इनकी कीमत 7,24,89,000 है. पत्नी अंबिका गुलाब यादव के पास 18,42,500,  माधवी गुलाब यादव के पास 1,60,00,000 रुपये मूल्य की आवासीय बिल्डिंग हैं. गंगापुर में सात प्लाॅट हैं. गुलाब यादव के पास चार चार पहिया और दो दो पहिया वाहन हैं.  

पत्नी अंबिका गुलाब के पास चार चार पहिया वाहन , मधु गुलाब यादव के पास भी दो दो पहिया और एक चार पहिया वाहन है. बेटी प्रियंका गुलाब यादव के पास एक कार है. बेटा रोशन गुलाब यादव के पास दो बाइकें हैं. इस तरह ‘गुलाब’ परिवार पर 16 वाहन हैं.

बैंक खातों की बात करें, तो एक दर्जन बैंक खातों में करीब 61,48,004 रुपये हैं. अंबिका गुलाब यादव के बैंक खातों में 1,40,21,050 तथा माधवी गुलाब यादव के बैंक खातों में 4,60,278 रुपये हैं. बच्चों के खातों में लाखों की नकदी अलग से जमा है. गुलाब यादव के पास 2,60,89,000, अंबिका गुलाब यादव 1,05,00,000 और माधवी गुलाब यादव के नाम 10,00 ,000 रुपये मूल्य की गैर कृषि भूमि है. व्यावसायिक जमीन में तीनों पर क्रमश: 3,20,00,000, 26,00,000 और 50,00,000 रुपये की है. गुलाब यादव पर 11,70,340 का सरकारी कर्ज भी है.

सुमन कुमार महासेठ की सालाना कमाई 1.97 करोड़

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के उम्मीदवार सुमन कुमार महासेठ और उनके परिवार की आयकर विवरणी के अनुसार सालाना कमाई 1.97 करोड़ रुपये है. महासेठ खुद 1.76 करोड़ और उनकी पत्नी रंजनी कुमारी 1472620 रुपये साल में कमाती हैं. ज्वाइंट फैमिली और आश्रित की आमदनी अलग है. कुल चल- अचल संपत्ति 21 करोड़ 44 लाख 27 हजार 249 से अधिक है. सुमन कुमार महासेठ के पास विभिन्न बैंक खातों में जमा रकम, निवेश आदि चल संपत्ति 15 करोड़ 18 लाख 25 हजार 990 है.

वहीं कई प्लाट, कृषि भूमि आदि अचल संपत्ति का बाजार मूल्य करीब 1 करोड़ 36 लाख 45 हजार है. करीब 4 करोड़ 59 लाख 18 हजार की चल- अचल संपत्ति है.  सुमन कुमार महासेठ के पास 9.50 लाख कैश, पत्नी पर 3.90 लाख दोनों बच्चों शशांक और सुशांत महासेठ पर 50400 नकदी है.  परिवार के पास 34400 रुपये अलग कैश है. पत्नी पर करीब ढाई करोड़ मूल्य का 3900 ग्राम सोना हैं. 400 ग्राम चांदी है. सुमन के पास 12 लाख से अधिक मूल्य का 250 ग्राम सोना है. 500 ग्राम चांदी है. बच्चों के पास  सोने के गहने हैं.

Also Read: झंझारपुर में रामप्रीत-महासेठ की लड़ाई, दोनों को हाथी पर सवार होकर ‘ललकार’ रहे गुलाब यादव

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें