बिहार की नीतीश सरकार ने मंगलवार को दरभंगा में प्रस्तावित एम्स के लिए केंद्र सरकार को जमीन ट्रांसफर कर दी. इसकी जानकारी सूबे के स्वास्थय मंत्री मंगल पांडे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि बिहार के दूसरे AIIMS दरभंगा की पूरी जमीन भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशानुसार हस्तांतरित कर दी गई। आज शेष बचे हुए 37.31 एकड़ जमीन का हस्तांतरण मेरी उपस्थिति में निदेशक, दरभंगा AIIMS को कुल 187.44 एकड़ जमीन दे दी गई। बता दें कि इससे पहले बिहार सरकार ने 12 अगस्त को 150 एकड़ जमीन दी थी.
![दरभंगा Aiims के लिए जमीन ट्रांसफर का काम पूरा, दो एम्स वाला दूसरा राज्य बनेगा बिहार 1 8 4](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/8-4-1024x640.jpg)
जेपी नड्डा भी कर चुके हैं साइट का मुआयना
दरंभगा में एम्स के निर्माण को लेकर केंद्र और राज्य सरकार किस कदर गंभीर है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा इसी महीने बिहार दौरे पर आए थे तो उन्होंने दरभंगा एम्स की साइट का मुआयना किया था. वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दरभंगा एम्स का डिजाइन फाइनल करने के लिए विशेषज्ञों की कमेटी बना दी है. विशेषज्ञ कमेटी मरीजों की सुविधा और अन्य सभी पहलुओं का अध्ययन कर जल्द डिजाइन फाइनल करेगी. एम्स के लिए पहले डिजाइन बनी थी, लेकिन अब यहां जमीन नीची होने के कारण डिजाइन बदली जा रही है.
![दरभंगा Aiims के लिए जमीन ट्रांसफर का काम पूरा, दो एम्स वाला दूसरा राज्य बनेगा बिहार 2 9 2](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/9-2-1024x640.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रखेंगे इस अस्पताल की नींव
हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने ऐलान किया था कि अगले महीने यानी अक्टूबर में दरभंगा एम्स के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अस्पताल की नींव रखेंगे. शिलान्यास होने के बाद एम्स का निर्माण कार्य तेजी से होगा. दरभंगा के शोभन में जहां एम्स का निर्माण किया जाना है, वो जमीन निचले हिस्से में है. राज्य सरकार जमीन समतल कराने के साथ ही बिजली और पानी की आवश्यक व्यवस्था करने के लिए तैयार है।
दो राज्यों वाला दूसरा राज्य बनेगा बिहार
बता दें कि दरभंगा एम्स के बनने के बाद बिहार देश का दूसरा ऐसा राज्य बन जाएगा जिसके पास दो एम्स होगा. अब तक सिर्फ उत्तर प्रदेश के पास दो एम्स है. जिसमें एक गोरखपुर तो दूसरा रायबरेली में स्थित है.