लालू यादव ने की मुसलमानों को आरक्षण देने की वकालत, पीएम मोदी और अमित शाह के लिए जानिए क्या बोले..
राजद सुप्रीमो लालू यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान आरक्षण विवाद के सवाल पर जवाब देते हुए मुसलमानों के आरक्षण की वकालत की.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/modi-lalu-1-1024x640.jpg)
लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के मतदान के बीच राजद सुप्रीमो लालू यादव का बड़ा बयान सामने आया है. पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि तीसरे चरण में भी महागठबंधन के पक्ष में वोटिंग हो रही है. गृह मंत्री अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया. लालू यादव ने कहा कि अमित शाह लोगों को भड़का रहे हैं. वो डर चुके हैं. वहीं आरक्षण को लेकर पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए लालू यादव ने मुसलमानों को आरक्षण देने की वकालत की.
तीसरे चरण के मतदान पर बोले लालू यादव
बिहार में 5 संसदीय सीटों पर मतदान मंगलवार को लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज के लिए हो रहे हैं. सुपौल, खगड़िया, मधेपुरा, अररिया और झंझारपुर में वोटिंग जारी है. इस बीच राजद सुप्रीमो लालू यादव ने दावा किया है कि महागठबंधन के पक्ष में अधिक वोट पड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमलोगों के तरफ ही वोट पड़ रहे हैं. वोटिंग अच्छा हो रहा है. हर जगह बड़ी-बड़ी लाइनें लगी हैं. एनडीए के ऊपर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि 400 पार नहीं वो पार ही हो गए हैं.
जंगलराज के आरोप पर बोले, वो भड़का रहे हैं..
पत्रकारों ने लालू यादव से सवाल किए कि अमित शाह जब बिहार आते हैं तो जंगलराज की बात कहते हैं. जिसपर लालू यादव ने कहा कि वो लोगों को भड़का रहे हैं. दरअसल, वो डरे हुए हैं. इतना डर गए हैं कि लोगों को वो भड़का रहे हैं. वहीं जब पीएम मोदी के इस दावे पर उनसे सवाल किया गया कि पीएम कह रहे हैं कि जब कांग्रेस के साथ आप आएंगे तो लोगों की संपत्ति छीन ली जाएगी. जिसपर लालू यादव ने कहा कि वो संविधान और लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं.
मुसलमानों के लिए आरक्षण की वकालत की..
लालू यादव ने पीएम मोदी के उन आरोपों के भी जवाब लिए गए. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी चुनावी जनसभाओं से आरोप लगाते रहे हैं कि कांग्रेस ने ओबीसी का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को दिया. इसका जवाब देते हुए लालू यादव ने मुस्लिम आरक्षण की वकालत की और बोले कि मुसलमानों को आरक्षण मिलना ही चाहिए.
आरक्षण पर बोले लालू यादव
लालू यादव से सवाल किया गया कि पीएम मोदी जब बिहार आते हैं तो कहते हैं कि लालू यादव-कांग्रेस धर्म आधारित आरक्षण लागू कर देंगे. जिसका जवाब देते हुए लालू यादव ने कहा कि वो आरक्षण के पक्षधर हैं न? वो लोकतंत्र और संविधान को खत्म करना चाहते हैं. जनता को सब समझ में आ गया है.