![Photos: 'अरे पुरनका वाला सर्किट हाउस ले चलो, वहां यादें हैं..', गोपालगंज पहुंचे लालू यादव का देखें अंदाज.. 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/9514daf5-9894-401e-8cb0-f5c6fa79dadc/lalu_yadav_7.jpg)
सोमवार को राजद प्रमुख लालू यादव गोपालगंज पहुंचे. उनकी पत्नी पूर्व सीएम राबड़ी देवी भी मौजूद रहीं. लालू यादव अपने पुराने अंदाज में दिखे.
![Photos: 'अरे पुरनका वाला सर्किट हाउस ले चलो, वहां यादें हैं..', गोपालगंज पहुंचे लालू यादव का देखें अंदाज.. 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/29b7be85-3823-43dd-bcb6-702b54b91060/lalu_yadav_1.jpg)
लालू यादव को जब नए सर्किट हाउस में ले जाया गया तो उन्होंने पुराने सर्किट हाउस में थहरने की बात कही. लालू यादव ने कहा कि ये कहां ले आए हमें. पुराने वाले में ले चलो वहां मेरी यादें हैं.
![Photos: 'अरे पुरनका वाला सर्किट हाउस ले चलो, वहां यादें हैं..', गोपालगंज पहुंचे लालू यादव का देखें अंदाज.. 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/951dd5d2-e523-47e9-bf5c-6bbef90b91e9/lalu_yadav_2.jpg)
लालू प्रसाद गोपालगंज में अपने जिले के पत्रकारों से बातचीत के दौरान भावुक हो गये. लालू प्रसाद ने कहा कि जब बीमार हुआ, तो सिंगापुर रहने वाली बेटी ने अपनी किडनी जान का परवाह किये बिना दी.
![Photos: 'अरे पुरनका वाला सर्किट हाउस ले चलो, वहां यादें हैं..', गोपालगंज पहुंचे लालू यादव का देखें अंदाज.. 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/da2f5c1e-f27f-4044-aca2-1af45edc6f69/lalu_yadav_3.jpg)
प्रशासन की ओर से राजद सुप्रीमो को सर्किट हाउस के नये भवन में ले जाया गया. नया भवन देख लालू प्रसाद अपने पुराने अंदाज में दिखे. पूछे कि इ कहा ले आइलसन. अधिकारियों ने बताया कि नया सर्किट हाउस है. इस पर लालू ने कहा कि आरे पुरानका वाला में ले चलो. वहां से पुरानी यादें जुड़ी हैं. पुराने सर्किट हाउस के उसी कमरे में रुके जहां हर बार रुकते रहे हैं.
![Photos: 'अरे पुरनका वाला सर्किट हाउस ले चलो, वहां यादें हैं..', गोपालगंज पहुंचे लालू यादव का देखें अंदाज.. 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/81503a4f-9459-4594-9be6-ed3f9634ff42/lalu_yadav_4.jpg)
राजद सुप्रीमो के गोपालगंज सर्किट हाउस में पहुंचने की खबर पर राजद के कार्यकर्ता पहुंच गये. उनके चाहने वालों की भीड़ लग गयी. पहले से कार्यकर्ता मौजूद थे.
![Photos: 'अरे पुरनका वाला सर्किट हाउस ले चलो, वहां यादें हैं..', गोपालगंज पहुंचे लालू यादव का देखें अंदाज.. 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/d91b6f03-4fe5-4806-90f0-4a1267264b11/lalu_yadav_5.jpg)
राबड़ी देवी के साथ लालू यादव करीब 3 साल बाद गोपालगंज आए. मंगलवार को लालू यादव अपने पैतृक गांव और ससुराल भी जाएंगे.
![Photos: 'अरे पुरनका वाला सर्किट हाउस ले चलो, वहां यादें हैं..', गोपालगंज पहुंचे लालू यादव का देखें अंदाज.. 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/1e62ed7d-f7d5-4808-8ab8-2a0b27cc7aed/lalu_yadav_6.jpg)
लालू यादव की सेहत अब पहले से काफी बेहतर है. उन्होंने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर भी हमला बोला.