लखीसराय. जिले के किऊल थाना क्षेत्र के एक गांव में महज छह वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर पीड़िता के परिजन द्वारा किऊल थाना में आवेदन देकर गांव के ही एक एक किशोर को आरोपी बनाया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए किऊल थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार ने बताया कि दुष्कर्म की पीड़िता के परिजनों ने शिकायत की है. जिसके आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम बच्ची खेल रही थी, उसी दौरान युवक ने उसके साथ गलत काम किया. एसपी अजय कुमार ने बताया कि आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है