ट्रेन से गिरकर 18 वर्षीय युवक की हुई मौत
बुधवार की सुबह 12368 डाउन आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गयी.
सूर्यगढ़ा/कजरा. किऊल-जमालपुर रेलखंड के उरैन व कजरा स्टेशन के बीच बुधवार की सुबह 12368 डाउन आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान झारखंड के साहिबगंज जिला अंतर्गत मिर्जाचौकी हाजीपुर राजगांव के निवासी उमेश पासवान के पुत्र अर्जुन कुमार पासवान के रूप में की गयी. मृतक के साथी भागलपुर जिले के सलेमपुर सैनी गांव निवासी राकेश कुमार ने बताया कि मृतक अर्जुन कुमार पासवान तीन अन्य सहयोगियों के साथ विक्रमशिला एक्सप्रेस से अपने घर लौट रहा था. सभी लोग ट्रेन के सामान्य श्रेणी के बोगी में यात्रा कर रहे थे. मृतक अर्जुन कुमार पासवान ट्रेन की बोगी में दरवाजे के पास बैठा था. इसी दौरान वह ट्रेन से नीचे गिर गया. बाद में उनके साथियों ने किसी तरह ट्रेन को रुकवाया. गंभीर रूप से जख्मी अर्जुन कुमार पासवान को एक यात्री ऑटो से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा लाया गया. मृतक के सहयोगियों के मुताबिक जब अर्जुन कुमार पासवान को सामुदायिक स्वास्थ्य सूर्यगढ़ा लाया गया तब तक वह जीवित था, लेकिन सीएचसी में ड्यूटी कर रही एएनएम रीना कुमारी, जीएनएम अंजुला कुमारी एवं रूपा कुमारी आदि ने बताया कि सूर्यगढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने के पहले ही घायल की मौत हो चुकी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है