26.4 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 04:41 pm
26.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

एक लाख से अधिक शिव भक्तों ने अशोक धाम में किया जलाभिषेक

Advertisement

सुप्रसिद्ध अशोक धाम स्थित श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक को लेकर श्रद्वालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी

Audio Book

ऑडियो सुनें

लखीसराय. सावन की शुरुआत और पहले दिन अति फलदायी सोमवारी को लेकर सुप्रसिद्ध अशोक धाम स्थित श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक को लेकर श्रद्वालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी. ट्रस्ट के सचिव डॉ अमित कुमार की मानें तो एक लाख से अधिक श्रद्धालु भक्तजनों द्वारा श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की गयी. खास बात यह रही की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़हिया व सिमरिया गंगा घाट से पवित्र गंगाजल भरकर लगभग पांच हजार की संख्या में कांवर बम भी अशोक धाम पहुंचे थे. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ-साथ जिलाधिकारी रजनीकांत, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार, एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी कुंदन कुमार, एसडीओ चंदन कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार आदि ने पहुंचकर पूजा अर्चना कर स्थिति का जायजा लिया. श्रावणी मेला को लेकर लगभग दो सौ पुलिस बल की व्यवस्था के साथ-साथ 50 मजिस्ट्रेट के तैनाती शिफ्ट के अनुसार किया गया है. गर्भ गृह में महिला पुलिस की तैनाती भी शिफ्ट के अनुसार लागू है. चिकित्सा दल की तैनाती के बावजूद सिविल सर्जन डॉ वीपी सिन्हा स्वयं मौजूद रहकर चिकित्सा कर्मियों की हौसला अफजाई करते दिखे. सावन के महीने में भगवान शिव पर जलार्पण करने की काफी पुरानी परंपरा है. खासकर सावन में सोमवार के दिन भगवान शिव पर जल अर्पण करना काफी शुभ और शीघ्र मनोकामना पूर्ण होने को लेकर फलदायी वाला दिन माना जाता है. प्रथम सोमवारी को मंदिर के गर्भगृह में भक्तों का सैलाब उमड़ा पड़ा था. पूरा अशोकधाम मंदिर मानो शिवमय हो गया. अहले सुबह मंदिर का पट खुलते ही कांवरियों की भी लंबी कतार लग गयी. पूरा मंदिर परिसर केसरियामय हो गया. महिला-पुरुष और बच्चे सभी जलाभिषेक करने को तत्पर उत्साहित दिख रहे थे. हजारों की तादाद में उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा की भी तगड़ी व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गयी है. लगभग 25 से 30 सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है. कंट्रोल रूम में सतत रूप से मजिस्ट्रेट की तैनाती कर रखी गयी है, ताकि किसी भी तरह की परेशानी को लेकर त्वरित कार्रवाई की जा सके.

वेद विद्यालय तक कतार लगाने की रखी गयी व्यवस्था

इस बार दक्षिण दरवाजा से शिवगंगा होते हुए वेद विद्यालय तक कतार लगाने की मंदिर प्रशासन की ओर से व्यवस्था की गयी थी. जिससे श्रद्धालुओं को कतार लगाते सुविधा पूर्वक मंदिर में प्रवेश कराया गया. जिस वजह से अफरातफरी का माहौल नहीं बना और श्रद्धालु सुविधापूर्वक कतारबद्ध हो जलार्पण करते रहे. वहीं शिवगंगा व वेद विद्यालय के बीच में जिला प्रशासन की ओर से नियंत्रण कक्ष की भी व्यवस्था रखी गयी. जिससे मेला पर नियंत्रण रखा जा रहा था. नियंत्रण कक्ष से ही सीसीटीवी के माध्यम से मेला पर नजर रखी जा रही थी. जहां दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

मंदिर परिसर में अन्नपूर्णा भोजनालय की भी रखी गयी व्यवस्था

मंदिर परिसर में ही श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध शाकाहारी भोजन की भी व्यवस्था मंदिर प्रशासन की ओर से रखी गयी. जहां श्रद्धालु मात्र 50 रुपये का टोकन कटा कर आराम से भोजन करते भी दिखाई दे रहे थे. यह व्यवस्था मंदिर प्रशासन की ओर से प्रतिवर्ष सावन महीने में की जाती है.

संध्या में अशोक धाम मंदिर परिसर में हुआ शिव पुराण कथा का आयोजन

संध्या समय में शिव पुराण कथा अयोध्या के मनीषी महाराज के सानिध्य में आयोजित किया गया. जिसमें मंदिर ट्रस्ट के राजेंद्र सिंघानिया, डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा, प्रो मनोरंजन कुमार, मंदिर के पुजारी नीरज पांडे आदि का पूर्ण सहयोग देखा जा रहा है.

दक्ष हॉस्पिटल अशोक धाम परिसर में लगाया निशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर

लखीसराय. पवित्र श्रावण मास में अशोक धाम मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दक्ष हॉस्पिटल के द्वारा एक निशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन अशोक धाम मंदिर परिसर में किया गया है. यह शिविर आज 22 जुलाई से शुरू होकर पूरे महीने चलेगा और श्रावण मास के समापन के बाद समाप्त होगा. किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए दक्ष हॉस्पिटल ने शिविर में ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ पूरी तरह से सुसज्जित चार बेड का आपातकालीन कक्ष स्थापित किया है. इसमें सभी आवश्यक आपातकालीन दवा भी उपलब्ध रहेंगी. जोकि जरुरतमंद श्रद्धालुओं को मुफ़्त मे मुहैया की जायेगी. साथ ही डॉक्टर, नर्सिंग और पारामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित की गयी है, ताकि किसी भी बड़ी या छोटी दुर्घटना या आपात स्थिति से निपटने के लिए तत्काल उपचार मिल सके. यह शिविर श्रावण मास में मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आयोजित किया गया है. इस संबंध में दक्ष हॉस्पिटल के निदेशक उत्कर्ष ने बताया कि वे लगातार अपने जिले के साथ-साथ पड़ोसी जिलों में भी स्वास्थ्य शिविर आयोजित करते आ रहे हैं. इसी कड़ी में श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए यह शिविर लगाया गया है.

- Advertisement -

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें