मक्का किसानों को समृद्ध बनाने का किया जा रहा है काम किशनगंज जिले के किसान अब करेंगे कार की सवारी रीगल कंपनी ने दर्जनों मक्का किसानों को किया पुरस्कृत सम्मान समारोह में नगद पुरस्कार देकर भी किया सम्मानित ठाकुरगंज. मक्का किसानों के सहयोग से ही रीगल स्टार्च इंडस्टरीज लगातार आगे बढ़ रहा है. अभी तक बिहार आसपास राज्यों का यह बड़ी स्टार्च इंडस्ट्रीज है लेकिन 2026 में यह देश का नंबर वन इंडस्ट्रीज बनने जा रही है. शनिवार को किसान पुरस्कार सम्मान समारोह के मौके पर यह बातें रीगल रिसोर्सेस लिमिटेड के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल किशोरपुरिया ने यह बात कही. 6 किसानों को टाटा पंच कार देकर पुरस्कृत किया गया. इसके पहले मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि किशोरपुरिया के अलावे ठाकुरगंज नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष देवकी अग्रवाल, कंपनी के क्रय मैनेजर विवेक लील्हा, डिप्टी डायरेक्टर रोहन किशोरपुरिया, गलगलिया थाने के एसएचओ राकेश कुमार, भातगांव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बृजमोहन सिंह उर्फ मुन्ना सिंह और सुरेश मोरय ने सामूहिक रूप से दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उद्घाटन मौके पर अपने संबोधन में कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि अगले साल कंपनी के विस्तारीकरण का काम पूरा होने पर 1600 टन प्रतिदिन उत्पादन का लक्ष्य प्राप्त कर लेगा. अभी आठ सौ टन प्रतिदिन का उत्पादन हो रहा है. कंपनी के उत्पादन के लिए मक्के का जो टारगेट रखा गया था. उसे किशनगंज के किसानों ने पूरा किया. कहा पिछले साल किसानों से जो मैंने वादा किया था, उसे आज पूरा कर दिया गया. अब किसानों के मेधावी बच्चों को मार्च से स्कॉलरशिप भी शुरू कर दिया जाएगा. पिछले साल मक्के का टारगेट पूरा करने वाले किसानों को ट्रैक्टर एवं बाइक दिया गया था. लेकिन इस बार 6 किसानों को टाटा पंच कार से पुरस्कृत किया गया है. अब किसान कार की सवारी कर सकेंगे. कार पुरस्कार पाने वाले किसानों में आकाश कुमार भगत, सैयद आकाश, रोहित कुमार महतो, मोहम्मद नसीम अख्तर, जमालुद्दीन और शब्बीर आलम शामिल हैं. मोहम्मद जनरल को बाइक समेत दर्जनों किसानों को फ्रिज, कूलर व वाशिंग मशीन समेत अन्य सामान देकर सम्मानित किया गया. वहीं करीब 100 किसानों को नगद पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया. देवकी अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि किसानों की जो समस्याएं थी. उसे हर संभव पूरा किया गया है. आगे जो भी समस्याएं आएगी, उसका भी समाधान किया जाएगा. मैनेजर विवेक लील्हा ने कंपनी के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही अगले साल के लक्ष्य एवं टारगेट भी बताया . मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने कहा कि हम बहुत भाग्यशाली हैं कि यह कंपनी हमारे पंचायत में लगा है. यहां के किसानों को कंपनी के द्वारा समृद्ध बनाया जा रहा है. कोरोना काल के समय कंपनी के सहयोग का भी किसानों को याद दिलाया. रीगल कंपनी के खुलने से किशनगंज के मक्का किसानों को बहुत फायदा हो रहा है. थानेदार ने कहा कि कंपनी समेत इलाके के किसानों एवं नागरिकों को पुलिस से संबंधित कोई भी समस्या हो तो 24 घंटे मदद ले सकते हैं. कार्यक्रम का मंच संचालन राजेश कुमार ने किया. इस मौके पर कंपनी के मैनेजर नरेश शर्मा. कार्तिक साव, दीपक कुमार, अभिषेक सेन, बबलू कुमार और सुरक्षा अधिकारी सुधीर शर्मा उपस्थित थे. कार मिलने पर गदगद दिखे किसान ठाकुरगंज. कार्यक्रम के दौरान कार पुरस्कार के लिए किसानों के नामों की जब घोषणा हुई तो प्रसाल में बैठे सैकड़ो किसान झूम उठे. तालियों की गड़गड़ाहट से प्रसाल गुंजायमान हो उठा. किसानों ने कंपनी के सीएमडी को माला पहनाकर स्वागत किया. किसानों ने कहा कि समृद्धि का द्वार रीगल बन गया है, अब ना किसान व कंपनी पीछे मुड़कर देख रहा है. छह साल से बढ़ रहा करवा प्रतिनिधि, ठाकुरगंज कंपनी के छह साल के स्थापना काल यानी 2018 से उत्पादन 275 टन से शुरू हुआ लेकिन हर साल उत्पादन बढ़ते बढ़ते 2024 में आज 800 टन और अब अगले साल 1600 टन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. किसानों ने कहा की स्थापना काल के बाद से ही कंपनी का कारवां हर साल बढ़ रहा है, रीगल इंडस्ट्रीज ने किशनगंज का नाम राज्य नहीं देश में ऊंचा किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है