18.4 C
Ranchi
Wednesday, March 5, 2025 | 06:53 am
18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

सब इंस्पेक्टर अंकित कुमार दास को राजकीय सम्मान के साथ दी गयी अंतिम विदाई

Advertisement

दिवंगत पुलिस अवर निरीक्षक (सब इंस्पेक्टर) स्व. अंकित कुमार दास को उनके पैतृक आवास ठाकुरगंज में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गयी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

ठाकुरगंज. दिवंगत पुलिस अवर निरीक्षक (सब इंस्पेक्टर) स्व. अंकित कुमार दास को उनके पैतृक आवास ठाकुरगंज में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गयी. इस दौरान के किशनगंज पुलिस कप्तान सागर कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने अंकित को सलामी दी. इसके बाद गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. दो मिनट का मौन रखा गया. उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनकी सेवा और कर्तव्यनिष्ठा को नमन किया और राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम यात्रा निकाली गयी. सोमवार को सुबह मृतक अंकित के घर पहुंचकर पुलिस कप्तान सागर कुमार ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि स्व अंकित कुमार दास ने पुलिस सेवा में अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ किया. उनकी असामयिक मृत्यु से पुलिस विभाग को अपूरणीय क्षति हुई है. दुःख की इस घड़ी में पूरा पुलिस परिवार उनके परिवार के साथ खड़ा है. श्रद्धांजलि सभा में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. स्व अंकित कुमार दास की अंतिम संस्कार यात्रा इनके पैतृक आवास पावर हाउस से जिलेबियामोड़, ब्लॉक रोड, भातढाला, रेलवे गेट, बस पड़ाव, थाना चौक से होते महानंदा नदी में स्थित श्मशान घाट के लिए रवाना हुई. इस दौरान ठाकुरगंज के पुलिस अधिकारियों ने अंतिम संस्कार यात्रा के दौरान उक्त मार्ग पर पुलिस वाहन व पुलिस बल की तैनाती की हुई थी ताकि अंतिम संस्कार यात्रा को सहज रूप से पूरी की जा सके.

संघर्ष की मिसाल थे अंकित

इंसान के जीवन में मुसीबतें आती रहती हैं. कुछ लोग बिना लड़े ही हार मान लेते है पर कई ऐसे भी होते हैं जो इनसे लड़कर समाज के लिए मिसाल बन जाते है. ऐसे ही खुद पर विश्वास रखकर जीवन में आगे बढ़ने वाले ही लोग सच्चे योद्धा कहलाते है. ठाकुरगंज के अंकित कुमार दास ने अपने बल पर जो मुकाम हासिल किया था. उसकी मिसाल मिलना मुश्किल है. कभी होटलों में जूठी प्लेट उठाना तो कभी खुद का फ़ास्ट फ़ूड की दुकान खोलकर अपने परिवार का जीवन यापन करना तो कभी बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर खुद दरोगा की तैयारी करना, अंकित ने दरोगा बनने के लिए जो संघर्ष किया था सोमवार को उसकी शव को मुखाग्नि देने के साथ सब इतिहास के पन्नों में सिमट गया. अपने चार भाइयो में सबसे छोटे अंकित की परिवारिवारिक हालात काफी दयनीय थी. बड़ा भाई जहां मजदूरी करता है तो मझला भाई लीज पर जमीन लेकर खेती तो तीसरा भाई राजमिस्त्री का काम करता है ऐसे में समझा जा सकता है की अंकित का दरोगा बनने का संघर्ष कितना कठिन रहा होगा . ठाकुरगंज प्रखंड के चुरली पंचायत के चुरली पंचायत के बालेश्वर फार्म मोहल्ले के निवासी अंकित कुमार दास कि थानाध्यक्ष के तौर पर मटेरिया थाना में अंकित कुमार दास की यह पहली पोस्टिंग थी.अंकित की प्रारंभिक शिक्षा आदर्श मध्य विद्यालय ठाकुरगंज में हुई थ , मैट्रिक की पढ़ाई उच्च विद्यालय ठाकुरगंज तथा स्नातक की पढ़ाई मोहम्मद हुसैन आजाद नेशनल डिग्री कॉलेज ठाकुरगंज में की. 25 वर्ष की उम्र में ही माता-पिता का साया सर से उठ जाने के कारण घर की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गयी. बचपन से ही मेघावी छात्र होने के कारण अपने सच्ची लगन और मेहनत के बल पर 2018 में बीपीएससी द्वारा आयोजित पुलिस सब इंस्पेक्टर की परीक्षा उत्तीर्ण की. राजगीर में प्रशिक्षण लेने के उपरांत अंकित कुमार दास की पहली नियुक्ति बेतिया जिला पुलिस बल में हुई. विभिन्न अनुसंधान विभाग में कार्य करने के बाद उन्हें करीब छः माह पूर्व मटेरिया थाने में थानाध्यक्ष के रूप में सेवा करने का मौका मिला.

अंकित ने टीम पहल के जरिये सामाजिक जिम्मेवारी भी निभाई

गरीबी में पले अंकित अपने दोस्तों के साथ समाज के उत्थान के लिए भी सक्रिय रहे. विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं की टीम की बनाकर उन्होंने ग्रीन ठाकुरगंज क्लिन ठाकुरगंज अभियान चलाकर लोगो को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने का काम किया.

अंतिम दर्शन के लिए गांव में उमड़ा लोगों का हुजूम

सोमवार को अहले सुबह जब उनका पार्थिव शरीर ठाकुरगंज पहुंचा, तो अंतिम दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. ग्रामीणों ने अपने प्रिय लाल को नम आंखों से अंतिम विदाई दी. इस मौके पर नपं ठाकुरगंज के मुख्य पार्षद श्रीकृष्ण सिंह उर्फ सिकंदर पटेल, वार्ड पार्षद दिलीप सिंह यादव, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मयंक शांडिल्य व खालिक अंसारी, एमएलसी जिला प्रतिनिधि व अधिवक्ता कौशल किशोर यादव, एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह, सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह, ठाकुरगंज अपर थानाध्यक्ष विनीता यादव, गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, पाठामारी थानाध्यक्ष आनंद कुमार, सुखानी थानाध्यक्ष धर्मपाल कुमार, कुर्लीकोट थानाध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार, राजेश करनानी आदि समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर