16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

शहर में बढ़ रही है चोरी की घटना, लोगों में दहशत

Advertisement

शहर में लगातार चोरी की घटना में इजाफा हो रही है. नतीजा है कि लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. प्रत्येक दिन किसी-न-किसी क्षेत्र में चोरी की घटना को लगातार अंजाम दिया जा रहा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

किशनगंज. शहर में लगातार चोरी की घटना में इजाफा हो रही है. नतीजा है कि लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. प्रत्येक दिन किसी-न-किसी क्षेत्र में चोरी की घटना को लगातार अंजाम दिया जा रहा है. जब तक चाेरों के खिलाफ सघन अभियान नहीं चलाया जायेगा, तब तक चोरी की घटना पर विराम नहीं लग सकता है.

शहर के डेमार्केट में गत गुरुवार की सुबह लाइट हाउस इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में चोरी की घटना को अंजाम देकर लोगों की नींद उड़ा दी है. घटना को लेकर पुलिस जांच शुरु कर दी है. पुलिस बदमाशों की पहचान की जा रही है और आसपास में लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है. लेकिन पिछले दो माह में शहर में हुई चोरी की कई घटना काद उदभेदन अब तक नहीं हो सका है. ना ही कोई अपराधी पुलिस की पकड़ में आ सका है. अप्रैल और मई माह में चोरों ने चोरी की कई बड़ी घटना हुई है लेकिन इन मामलों में पुलिस के हाथ अब तक खाली है. शहरवासियों व बुद्धिजिवियों ने पुलिस से मामले का जल्द जल्द उदभेदन कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही घटना में चोरी किए गए सामानों व जेवरातों की बरामदगी कर पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की है. शहर के सबसे व्यस्त डे-मार्केट में अहले सुबह घटी घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है जिसपर मामले के उदभेदन से ही विराम लग सकता है.

20 मई 2024

नगरपरिषद क्षेत्र अंतर्गत पश्चिमपाली में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अनवर हुसैन के बंद पड़े घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. रविवार की देर रात पश्चिमपाली एसबीआई शाखा के ठीक सामने चोर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अनवर हुसैन के आवास में दूसरे तल्ले में कीचेन की खिड़की को तोड़कर घर के अंदर प्रवेश कर गए और चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घर में सामान बिखरा हुआ था. चोरों ने घर के चारों कमरे में हाथ साफ किया है. कमरों में रखी तीन से चार आलमारी का लॉक तोड़कर चोरी की गई है. साथ ही घर के बॉक्स पलंग को भी तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.

17 अप्रैल 2024

सदर थाना क्षेत्र के ढेकसारा काली मंदिर के समीप 17 अप्रैल को एक घर में नगदी सहित चोरी की घटना घटी थी. मिली जानकारी के अनुसार घटना उस वक्त घटी जब घर के लोग रामनवमी के शोभायात्रा में शामिल होने गए थे. घटना मीरा देवी पति गोपाल मंडल के घर घटी. रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर घर के लोग शोभायात्रा में गए हुए थे. जब वापस घर आये तो देखा घर का सामान बिखरा पड़ा थी. तभी घर के लोगों को कुछ अनहोनी की आशंका हुई. अंदर देखा तो नगदी सहित घर के सामान की चोरी कर ली गई.

20 मई 2024

शहर के वार्ड 11 धर्मगंज में दिवाकर भारद्वाज के घर में सब लोग 20 मई को दिन में बाहर जाने के बाद दिन में ही उनके बंद पड़े घर में घर के पीछे वाला दरवाजा का ताला तोड़ कर चोरो घर के अन्दर घुसा गए. उसके बाद किचन के रास्ते खिड़की तोड़ कर कमरा में प्रवेश कर घर में रखे लाखों के जेवरात और सामान चुरा कर ले गए.

14 अप्रैल 2024

शहर के इकबाल कॉलोनी में 14 अप्रैल की देर रात को एक सेवानिवृत शिक्षक के घर चोरी की घटना का मामला प्रकाश में आया है. नवोदय विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक मो एजाज अहमद के घर में जब घर के लोग गहरी निद्रा में थे, तभी बदमाश घर के पीछे के रास्ते से घर मे प्रवेश कर कर गए. मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने 40 हजार रुपये मूल्य के जेवरात, 4 से 5 हजार रुपये नगदी, कपड़ा आदि सामान चुरा लिया.

- Advertisement -

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें