21.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 01:54 pm
21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

कांग्रेस से होते हुए जदयू में आये गिरिधारी यादव ने बांका से रिकार्ड चौथी जीत की हासिल

Advertisement

गिरिधारी यादव ने 2024 का संसदीय चुनाव जीतकर बांका से सबसे अधिक चार बार सांसद का चुनाव जीतने का रिकार्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

शेखर सिंह. बांका. गिरिधारी यादव ने एक बार फिर बांका लोकसभा का चुनाव जीतकर अपने राजनीतिक प्रोफाइल में एक नयी उपलब्धि जोड़ ली है. 2024 का संसदीय चुनाव जीतकर इन्होंने बांका से सबसे अधिक चार बार सांसद का चुनाव जीतने का रिकार्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया है.

ज्ञात हो कि यह चार बार विधायक का चुनाव भी जीत चुके हैं. दरअसल, इस बार सीटिंग एमपी के प्रति एंटी इंकेंबेंसी के साथ इनके सामने न केवल जनता के सवालों का सामना करना था बल्कि पार्टी के अंदरुणी खटास को भी मिठास में बदलने की काफी गंभीर चुनौती थी. अपने घटक दलों में भी निशाने पर थे. लेकिन, सभी विपरीत परिस्थितियों को मात देकर आखिरकार इन्होंने जीत का डंका बजा दिया. सामान्य परिवार से निकले गिरिधारी यादव के लिए बांका की राजनीतिक को साधना इतना आसान नहीं था. इन्हें समय-समय दल के अंदर और बाहर काफी दांव-पेंच भी खेलना पड़ा. कांग्रेस से राजनीतिक शुरुआत करने के साथ इन्होंने जरूरत पर जनता दल, राजद और बाद में जदयू का दामन थामा.

जानकार कहते हैं कि बांका के राजनीतिक समझ के सामने कोई नेता नहीं टिक रहा है. इनका हर दल में अपने करीबी लोग हैं. सभी दलों का यह पैंतरा बखूबी समझते हैं. यहां के प्रति इनका दूरदर्शी आकलन रहता है. यही वजह है कि दल-बदल और पार्टी में अंदरुणी विरोध के बावजूद बांका में इनका सितारा हमेशा बुलंदी पर रहा.

22 वर्ष के उम्र में शुरु किया था सियासी सफर

गिरिधारी यादव का जन्म 14 अप्रैल 1961 में एक साधारण परिवार में हुआ था. गिरिधारी यादव ने अपना सियासी सफर 20-22 वर्ष की उम्र में शुरु कर दी थी. यादव का प्रारंभिक राजनीतिक पाठशाला कांग्रेस पार्टी रही. वर्ष 1983-85 के बीच यह यूथ कांग्रेस के कॉर्डिनेटर थे. मध्य प्रदेश के सागर जिला का इन्हें भार सौंपा गया था. जब वीपी सिंह कांग्रेस से अलग हुए तो इन्होंने भी इस दल से किनारा कर लिया. मसलन, अगली राजनीतिक पारी बांका में जनता दल के साथ ही शुरु की. गिरिधारी यादव वर्ष 1995 में पहली बार कटोरिया विधानसभा में जीत का स्वाद चखकर बांका के सियासी मैदान में मजबूत कदम रख दिया. ठीक एक साल बाद वर्ष 1996 में हुए लोकसभा चुनाव में बतौर जनता दल के टिकट पर चुनाव में खड़े हुए और जीत गये. काफी कम उम्र में सांसद बन गये. वर्ष 1996 के बाद हुए दो लगातार लोकसभा चुनाव में इनकी हार हो गयी. वर्ष 2000 में कटोरिया विधायक का चुनाव जीतकर पुनः विधानसभा में वापसी की. लेकिन, इन्होंने संसदीय राजनीतिक के प्रति अपनी इच्छा कभी नहीं छोड़ी. फिर क्या था 2004 में इन्हें राजद ने लोकसभा का टिकट थमा दिया. इस चुनाव में इन्होंने मौजूदा केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया था.

शकुनी चौधरी को हराकर की थी बड़ी वापसी

1996 में सांसद का चुनाव जीतने के ठीक बाद 1998 और 1999 में लगातार लोकसभा का चुनाव हुए. 1998 में ये राजद के टिकट पर चुनाव लड़े परंतु दूसरे स्थान पर रहे. इस चुनाव में दिग्विजय सिंह जीत गये थे. एक साल बाद ही 1999 में पुनः दोबारा लोकसभा का आम चुनाव कराया गया, इस चुनाव में राजद ने गिरिधारी यादव के बजाय शकुनी चौधरी को टिकट थमा दिया गया. इसके बाद गिरिधारी यादव निर्दलीय मैदान में आ गये और राजद का माई समीकरण में बड़ी सेंधमारी कर उलट-फेर कर दिया. इस चुनाव में गिरिधारी 2 लाख से अधिक मत लाकर दूसरे स्थान पर रहे. जबकि, शकुनी चौधरी तीसरे पायदान पर खिसक गये. इस चुनाव में भी दिग्विजय सिंह की जीत हुई थी. लेकिन, हार के बावजूद गिरिधारी यादव ने बांका के सियासी क्षेत्र में दमदार वापसी की. इसी चुनाव का नतीजा हुआ कि राजद को आगे चुनाव में इन्हें टिकट देना मजबूरी हो गया.

2009 में लगा सियासी ग्रहण

गिरिधारी यादव का सियासी सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. 2009 का साल एक ऐसा समय था, जब इनके राजनीतिक भविष्य पर ग्रहण मंडराने लगा. सीटिंग एमपी के बावजूद इनका टिकट राजद ने बांका से काट दिया. इनके स्थान पर जयप्रकाश नारायण यादव लालटेन लेकर मैदान में उतर गये. इन्होंने भी मैदान से पीछे हटने के बजाय अपने प्रारंभिक दौर की पार्टी कांग्रेस का दामन थाम लिया और टिकट लेकर चुनाव लड़ गये. इस चुनाव में न केवल इनकी हार हुई बल्कि जयप्रकाश नारायण यादव भी पिछड़ गये. इस चुनाव में निर्दलीय दिग्विजय सिंह निर्वाचित हुए.

जदयू से मिली राजनीतिक संजीवनी

2009 में लोकसभा में करारी हार के बाद इनके सामने सियासी भविष्य पर फिर से एक बार संकट खड़ी हो गयी. सामने जदयू थी, जिसके विरोध में ही इन्होंने राजनीतिक परचम बांका में स्थापित किया था, उसमें जाना संभव नहीं दिख रहा था. राजद में जयप्रकाश नारायण यादव कुंडली मारकर बैठे थे. कांग्रेस का वजूद बांका में साफ हो चुका था. अंततः एक बड़े नेता की सलाह पर इन्होंने अपने धूर विरोधी दल जदयू का दामन थामने का निर्णय लिया. जदयू से ही इन्हें राजनीतिक संजीवनी भी मिली.

बेलहर से बने विधायक

2010 विधानसभा चुनाव के ऐन वक्त पर गिरिधारी यादव जदयू में शामिल हो गये और इन्हें बेलहर विधानसभा से जदयू का उम्मीदवार भी बना दिया गया. यहां से यह चुनाव जीत गये. दोबारा 2015 का बेलहर विधानसभा में भी अच्छे-खासे मतों से विजयी हुए. लेकिन, संसद में बैठने की इनकी पुरानी चाहत को मुकाम मिलना अभी बाकी था. लेकिन, 2014 में गठबंधन की वजह से यह सीट भाकपा को चली गयी. इसके तुरंत बाद जदयू और राजद का गठबंधन हो गया. लेकिन, गठबंधन के बावजूद राजद के मौजूदा सांसद जयप्रकाश नारायण यादव के खिलाफ बगावती रुख अपनाते रहे. अंततः आगे चलकर जदयू और राजद का गठबंधन टूट गया और इन्हें 2019 में जदयू ने बतौर सांसद का उम्मीदवार बांका से बना दिया. इस चुनाव में इन्होंने मोदी लहर के साथ दो लाख के रिकार्ड मतों से जीत दर्ज की. 2024 में एक बार फिर बांका लोकसभा से जदयू उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल की.

गिरिधारी यादव का सियासी सफर

1995- कटोरिया से विधायक निर्वाचित1996- बांका से सांसद निर्वाचित1998- बांका संसदीय चुनाव में हार1999- बांका निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर हार2000-कटोरिया से विधायक निर्वाचित2004-बांका से सांसद निर्वाचित2009- बांका संदीय चुनाव में हार2010- बेलहर के विधायक निर्वाचित2015-बेलहर के विधायक निर्वाचित2019-बांका से सांसद निर्वाचित2024-बांका से सांसद निर्वाचित

- Advertisement -

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें