16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 07:38 am
16.1 C
Ranchi
HomeBiharKishanganjजिला बंदोबस्त पदाधिकारी ने जन प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

जिला बंदोबस्त पदाधिकारी ने जन प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

- Advertisment -

पोठिया. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में शुक्रवार को भूमि सर्वे एवं बंदोबस्त का कार्य शुरू करने को लेकर जिला बंदोबस्त पदाधिकारी शिव कुमार शैव की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों की एक विशेष बैठक आयोजित की गयी. बता दें कि विशेष सर्वेक्षण व बंदोबस्त का मुख्य उद्देश्य आधुनिक पौद्योगिकी की सहायता से डिजिटाइज़्र्ड ऑनलाइन अधिकार, अभिलेखों एवं मानचित्रों का संधारण,संरक्षण एवं अपडेशन की प्रक्रिया की निरंतरता को बनाये रखना है. इसके बाद बंदोबस्त प्रक्रिया अंतर्गत भूमि की प्रकृति एवं उपयोग के अनुसार रैयतवार लगान निर्धारण करना है. इस सर्वेक्षण और बंदोबस्ती से भूमि की समस्या समाप्त हो जायेगी. अंचल अधिकारी पोठिया मोहित राज बताया कि एक अगस्त से सर्वेक्षण का कार्य प्रखंड के बुधरा पंचायत सरकार भवन में शुरू किया जायेगा. इस अभियान में कई अमीनों को प्रतिनियुक्त किया गया है. जिसके एक प्रभारी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी एवं कानूनगो रहेंगे. आमजन की जानकारी के लिए पंचायत स्तर पर ग्राम सभा का आयोजन मुखिया,पंचायत समिति सदस्य आदि पंचायत के प्रतिनिधि के द्वारा किया जाएगा और लोगों को इससे संबधित पूरी जानकारी से अवगत कराया जाएगा. भु-स्वामियों को उनकी जमीन से संबंधित जानकारी के साथ एक फॉर्म उन्होंने स्वयं भरकर देनी होगी. सीओ श्री राज ने इस अभियान से जुड़े कई महत्त्वपूर्ण जानकारियां भी दी है. उन्होंने लोगों को आगामी एक अगस्त से इसका लाभ लेने का आह्वान किया है. आगे उन्होंने बताया कि भूमि विवाद के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है. इससे भूमि विवाद लगभग समाप्त हो जायेंगे. इसमें सभी उपकरण उच्च तकनीकी से लैस होंगे.डीएम तुषार सिंगला के निर्देश पर प्रखंड स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन जन प्रतिनिधियों के साथ आयोजित की जा रही है.एक अगस्त से सर्वेक्षण का कार्य पोठिया अंचल में शुरू होगा. इस अवसर पर बीडीओ मो.आसिफ,सीओ मोहित राज,बीपीआरओ मो.सादाब अनवर,प्रमुख मो.शाद के अलावे प्रखंड के सभी मुखिया,पंचायत समिति सदस्य सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

पोठिया. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में शुक्रवार को भूमि सर्वे एवं बंदोबस्त का कार्य शुरू करने को लेकर जिला बंदोबस्त पदाधिकारी शिव कुमार शैव की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों की एक विशेष बैठक आयोजित की गयी. बता दें कि विशेष सर्वेक्षण व बंदोबस्त का मुख्य उद्देश्य आधुनिक पौद्योगिकी की सहायता से डिजिटाइज़्र्ड ऑनलाइन अधिकार, अभिलेखों एवं मानचित्रों का संधारण,संरक्षण एवं अपडेशन की प्रक्रिया की निरंतरता को बनाये रखना है. इसके बाद बंदोबस्त प्रक्रिया अंतर्गत भूमि की प्रकृति एवं उपयोग के अनुसार रैयतवार लगान निर्धारण करना है. इस सर्वेक्षण और बंदोबस्ती से भूमि की समस्या समाप्त हो जायेगी. अंचल अधिकारी पोठिया मोहित राज बताया कि एक अगस्त से सर्वेक्षण का कार्य प्रखंड के बुधरा पंचायत सरकार भवन में शुरू किया जायेगा. इस अभियान में कई अमीनों को प्रतिनियुक्त किया गया है. जिसके एक प्रभारी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी एवं कानूनगो रहेंगे. आमजन की जानकारी के लिए पंचायत स्तर पर ग्राम सभा का आयोजन मुखिया,पंचायत समिति सदस्य आदि पंचायत के प्रतिनिधि के द्वारा किया जाएगा और लोगों को इससे संबधित पूरी जानकारी से अवगत कराया जाएगा. भु-स्वामियों को उनकी जमीन से संबंधित जानकारी के साथ एक फॉर्म उन्होंने स्वयं भरकर देनी होगी. सीओ श्री राज ने इस अभियान से जुड़े कई महत्त्वपूर्ण जानकारियां भी दी है. उन्होंने लोगों को आगामी एक अगस्त से इसका लाभ लेने का आह्वान किया है. आगे उन्होंने बताया कि भूमि विवाद के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है. इससे भूमि विवाद लगभग समाप्त हो जायेंगे. इसमें सभी उपकरण उच्च तकनीकी से लैस होंगे.डीएम तुषार सिंगला के निर्देश पर प्रखंड स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन जन प्रतिनिधियों के साथ आयोजित की जा रही है.एक अगस्त से सर्वेक्षण का कार्य पोठिया अंचल में शुरू होगा. इस अवसर पर बीडीओ मो.आसिफ,सीओ मोहित राज,बीपीआरओ मो.सादाब अनवर,प्रमुख मो.शाद के अलावे प्रखंड के सभी मुखिया,पंचायत समिति सदस्य सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें