सड़क दुर्घटना में युवक की हुई मौत
प्रतिनिधि, चौथम
महेशखूंट से बेगूसराय बारात जा रहे ट्रिपल लोड बाइक सवारों में एक बाराती की सड़क दुर्घटना में मौत व दो अन्य के जख्मी होने की खबर से गांव में मातम छा गया है. शुक्रवार की रात ट्रक की चपेट में आने से मौत के शिकार युवक का शव खगड़िया के चौथम स्थित गांव पहुंचते ही परिजनों की चीत्कार से ग्रामीणों की आंखें नम हो गयी. इधर, घटना में घायल दो अन्य युवकों की गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया है. जख्मी बाराती का पटना में इलाज जारी है. घटना शुक्रवार देर रात की बतायी जा रही है. शनिवार की दोपहर भूतौली मालपा गांव शव पहुंचते ही मातम छा गया. मृतक की पहचान भूतौली मालपा गांव निवासी नवीन चौरसिया के पुत्र पिंटू कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि पिंटू महेशखूंट थाना क्षेत्र के दुखा टोल के रिश्तेदार यहां से बेगूसराय के मटिहानी थाना क्षेत्र के खोरमपुर गांव बाइक से बारात जा रहा था.
खुशी गम में तब्दील, छाया मातम
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
खोरमपुर गांव निवासी भुवनेश्वर भगत की बेटी की शादी थी. जिसमें लड़का के तरफ से पिंटू कुमार, महेशखूंट के दुखा टोल निवासी विनय कुमार व राहुल कुमार तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर बेगूसराय बारात जा रहे थे. इसी दौरान बेगूसराय जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के अतिरिक्त उपस्वास्थ्य केंद्र के समीप लखमीनियां बांध के समीप अज्ञात वाहन ने पीछे से ठोकर मार दिया. जिसके कारण बाइक सवार पिंटू कुमार की मौके पर मौत हो गयी. जबकि बाइक के पीछे बैठे विनय व राहुल गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक जख्मी विनय व राहुल का प्राथमिक उपचार किया. गंभीर रूप से जख्मी विनय को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि गुप्ता लखमिनियां बांध पर अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केंद्र के समीप मटिहानी की ओर से आ रही अनियंत्रित वाहन बाइक सवार बरातियों को ठोकर मारकर फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है