24.1 C
Ranchi
Monday, February 24, 2025 | 11:30 am
24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

खुशखबरी: 53 पंचायतों में होगा पंचायत सरकार भवन का निर्माण, राज्य स्तर पर भेजा गया प्रस्ताव

Advertisement

राज्य स्तर पर भेजा गया प्रस्ताव

Audio Book

ऑडियो सुनें

स्थानीय क्षेत्र अभियंत्र संगठन एवं भवन निर्माण विभाग की देखरेख में होगा निर्माण

विभागीय स्वीकृति के बाद कई पंचायतों का निकाला गया टेंडर, 18 माह में कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य

जमीन चिह्नित पंचायती राज विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, कई जगहों के निकाले गए टेंडर

22 पंचायतों में जमीन की खोज को लेकर सीओ-बीडीओ को डीएम ने दिये निर्देश

खगड़िया

जिले के 53 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जाएगा. बताया जाता है कि जमीन के अभाव में इन पंचायतों में दो साल से अधिक समय से पंचायत सरकार भवन का मामला अधर में लटका हुआ था. इधर, जमीन उपलब्ध हो जाने के बाद विभागीय प्रक्रिया पूरी कर राज्य स्तर पर प्रस्ताव भेजा गया है. जिला पंचायती राज पदाधिकारी राकेश रंजन ने बताया कि अलौली प्रखंड में 15, खगड़िया प्रखंड में 5, मानसी प्रखंड में 4, चौथम प्रखंड में 6, बेलदौर प्रखंड में 7 तथा गोगरी प्रखंड में 7 तथा परबत्ता प्रखंड में 9 पंचायत मेंं पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर जमीन चिन्हित कर राज्य स्तर पर स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक 47 पंचायतों में स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन तथा 6 पंचायतों में भवन निर्माण विभाग के देखरेख में पंचायत सरकार भवन का निर्माण होगा. बताया जाता है कि कई पंचायतों के लिए टेंडर भी निकाले गए हैं.

इन पंचायतों में होगा भवन का निर्माण

अलौली प्रखंड के गोरियामी, भिखाड़ी घाट, सिमराहा, गौड़ाचक, बहादुरपुर, छिलकौड़ी, सहसी, मेधौना, शहरबन्नी, चेराखेरा,रामपुर अलौली, शुंभा, चांदपुरा खुर्द, बांध चातर, दहमा खैरी खुटहा पंचायत, सदर प्रखंड के ओलापुर गंगौर, भदास दक्षिणी, उत्तर माड़र, गोड़ाशक्ति, रहीमपुर उत्तरी पंचायत, मानसी प्रखंड के अमनी, बलहा सैदपुर, पश्चिमी ठाठा पंचायत, चौथम प्रखंड के बुच्चा, सरसवा, हरदिया, नीरपुर, पीपरा, मध्य बोरने पंचायत, बेलदौर प्रखंड के माली, इतमादी, कैंजरी, बेला नौवाद, पचौत, कुर्वन, दिघौन पंचायत, गोगरी प्रखंड के झिकटिया, समसपुर, महेशखूंट, पकरैल, मैरा, पैकांत, कोयला पंचायत तथा परबत्ता प्रखंड के देवरी, बन्देहरा, सौढ़ उत्तरी, सौढ़ दक्षिणी, खजरैठा, कोलवारा, भरसों, दरियापुर भेलवा, तेमथा करारी पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर पंचायती राज विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है.

18 पंचायत में हुआ सरकार भवन का निर्माण, 13 में चल रहा निर्माण कार्य

जानकारी के मुताबिक जिले के 18 पंचायत क्रमशः रौन, अम्बा, ईचरुआ, बरैय, जहांगीरा, कासिमपुर, बछौता, रहीमपुर मध्य, ठुठ्ठी मोहनपुर, तेलौंछ, चौथम, पीरनगरा, डुमरी, गौछारी, पसराहा, कवेला, महद्दीपुर, वैसा, सियादतपुर, अगुवानी में पंचायत सरकार भवन निर्माण पूरा हो गया है. पंचायत के कार्य यहां संचालित भी हो रहे हैं. जबकि 13 पंचायत क्रमशः हरिपुर, हथवन, आनंदपुर मारन, माड़र दक्षिण, रहीमपुर दक्षिण, रोहियार, पूर्वी बोबिल, बलतारा, देवठा, कुल्हड़िया तथा खीराडीह पंचायत में भवन निर्माणाधीन है. डीएम अमित कुमार पांडेय ने जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये हैं. वहीं 7 और पंचायतों से भी भवन निर्माण का प्रस्ताव जिला स्तर पर प्राप्त हुआ है. जबकि शेष बचे 22 पंचायतों में जमीन की खोज करने को लेकर डीएम एवं डीपीआरओ ने सीओ एवं बीडीओ को आवश्यक निर्देश दिया गया है.

22 पंचायत में 50 डिसीमल जमीन की हो रही खोज

22 पंचायतों में सरकार भवन निर्माण के लिए 50 डिसमिल जमीन की खोज चल रही है. जमीन के अभाव में कई महीनों से पंचायत सरकार भवन का निर्माण नहीं हो पा रहा था. विभाग ने यह तय कर दिया है कि गठ्ठा, तालाब, नदी, पोखर, जंगल, रास्ता, भिन्ड, पिन्ड, आहर, पईन, नाहर, नाला आदि जमीन पर भवन का निर्माण नहीं होगा. अगर जमीन की श्रेणी आम हो तो पंचायत के आम सभा की बैठक में पारित कराने के बाद ही उस जमीन पर भवन का निर्माण होगा. सरकारी/सार्वजनिक भूमि उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में रैयती जमीन को भी पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए चयनित किया जा सकता है. लेकिन इसके पूर्व उक्त जमीन को राज्यपाल के नाम से निबंधित/दान में देना होगा. विवादग्रस्त, जल-जमाव वाली जमीन निर्माण कराने पर रोक लगाई है. रैयतों से वैसी जमीन ही प्राप्त करने को कहा है. जिसपर उनका स्वामित्व तथा दखल स्थापित हो. उस जगह गांव के सभी वर्ग के लोग निर्भय होकर आ-जा सके.

कहते हैं अधिकारी

जिले के 53 पंचायतों में जमीन चिह्नित तथा आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर पंचायत सरकार भवन निर्माण का प्रस्ताव राज्य स्तर पर भेज दिया गया है. स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन एवं भवन निर्माण विभाग के देखरेख में निर्माण कार्य होंगे. 7 और पंचायत से भी जमीन का प्रस्ताव आया है. शेष बचे 22 पंचायतों में भी पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर जल्द से जल्द जमीन की खोज करने के निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अंचलों के सीओ को दिये गए हैं.

राकेश रंजन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें