20.1 C
Ranchi
Wednesday, February 26, 2025 | 09:42 pm
20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

जब तक चिराग जिंदा है तब तक संविधान व आरक्षण कोई मिटा नहीं सकता: चिराग

Advertisement

जब तक चिराग जिंदा है तब तक संविधान व आरक्षण कोई मिटा नहीं सकता: चिराग

Audio Book

ऑडियो सुनें

प्रतिनिधि, खगड़िया

अलौली की धरती पिता की जन्मभूमि और कर्मभूमि है. यहां अपने परिवार के बीच आया हूं ना कि कोई राजनीतिक चर्चा करने. उक्त बातें मंगलवार को अलौली प्रखंड के शुंभा गाजी घाट सरस्वती मैदान में राष्ट्रीय जन तांत्रिक गठबंधन समर्थित लोक जन शक्ति पार्टी रामविलास के उम्मीदवार राजेश वर्मा के समर्थन में आयोजित जनसभा के दौरान लोजपा आर सुप्रिमो चिराग पासवान ने कही. उन्होंने कहा कि जो लोग लाठी में तेल पिला कर हमलोगों के साथ अत्याचार करते थे. आज समय आ गया है, उसे नकारने का काम करें. लोकसभा प्रत्याशी राजेश वर्मा मेरा छोटा भाई है. उन्हें वोट कर दिल्ली भेजें. ताकि 4 जून को जब परिणाम आये तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. आपके प्रत्याशी राजेश वर्मा जीतने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बगल में बैठकर खगड़िया के विकास के लिए काम करायेंगे. श्री पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी भारत के अर्थ व्यवस्था को सुदृढ़ कर भारत को दुनियां के पांचवें अर्थ व्यवस्था बनाये हैं. जिस देश का जितना अर्थ व्यवस्था बढ़ता है उस देश का उतना विकास होता है. इस देश की बड़ी आबादी को गरीबी रेखा से बाहर निकालने का काम नरेन्द्र मोदी किये हैं. 2047 तक बिहार के सभी गांव विकसित हो जाएगा. प्रधानमंत्री महिलाओं के सम्मान को प्राथमिकता दिया और हर घर शौचालय बनवाया. चूल्हे के धुआं से महिलाओं के स्वास्थ्य पर जो प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था. उससे निजात के लिए उज्जवला गैस योजना के तहत सबको मुफ्त गैस कनेक्शन दिलवाया. आज किसी गरीबों को खाने की चिन्ता नहीं है. गरीब जन कल्याण योजना के तहत 81 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है जो स्व. पद्मविभूषण रामविलास पासवान का सपना था. जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साकार कर दिखाया. कांग्रेस लम्बे समय तक सत्ता में रही पर गरीबों के लिए कुछ नहीं किया.

तेजस्वी यादव संविधान को लेकर लोगों के बीच फैला रहे भ्रम उन्होंने कहा कि हमारे छोटे भाई समान तेजस्वी प्रसाद यादव के सामने मेरी मां को गाली दी जाती है पर, वे मुस्कुराते हैं. ये लोग आमजनों के बीच झूठा भ्रम फैलाते हैं कि संविधान खतरे में है. लोकतंत्र की दुहाई दे रहे हैं. ऐसा कुछ भी नहीं है. जबतक चिराग पासवान जीवित है तब तक बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर रचित संविधान और आरक्षण कोई खतरे में नहीं आ सकते हैं. जो लोग भ्रम फैला रहे हैं उनको जबाव देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अभिभावक जीतन राम मांझी के संदेश को लेकर हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मांझी तथा उमेश सिंह कुशवाहा आपके बीच आये हैं. कहा कि मैं यहां अपने घर में खड़ा हूं. यहां राजेश वर्मा नहीं समझिए यहां चिराग पासवान चुनाव लड़ रहा है. प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी,उपेन्द्र कुशवाहा के हाथों को मजबूती देने के लिए राजेश वर्मा को विजयी बनाएं.

राजेश वर्मा बाहरी नहीं, बिहारी हैं, हमारा दलित-महादलित परिवार इनके साथ हैं: संतोष मांझी

हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार सरकार के मंत्री संतोष मांझी ने सबको जय भीम के साथ अपने उद्बोधन में कहा कि राजेश वर्मा बाहरी नहीं, बिहारी हैं. हमारा दलित महादलित परिवार एक मुस्त एनडीए और यहां युवा एवं काबिल,अच्छे वक्ता प्रत्याशी राजेश वर्मा को वोट करेंगे. उन्होंने कहा कि गरीबों के स्वभिमान और सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने ऐतिहासिक रूप से काम किये हैं. इन वर्गों के और आगे बढ़ाने के लिए नेताओं के हाथों को मजबूत करने के लिए राजेश वर्मा को जितायें. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि नये बिहार और नये भारत बनाने के लिए एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा को वोट करें. लव कुश की बात करें तो ये सब हमारा समाज के हैं और इनके नेता नीतीश कुमार हैं. एमएलसी अनामिका तथा जदयू के प्रदेश महासचिव सुबोध पटेल ने कहा कि कुर्मी का एक मात्र नेता नीतीश कुमार हैं. हमारा पूरे समाज एनडीए के पक्ष में वोट करेंगे. जनसभा की अध्यक्षता लोजपा रामविलास के जिला अध्यक्ष शिवराज यादव ने किया. मंच संचालन जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल व जिला महासचिव दिलीप पौद्दार ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर रालोमो के जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह,पूर्व विधायक विनोद पासवान, रामचन्द्र सदा,पूर्व विधायक चन्दन राम,जदयू की प्रदेश नेत्री साधना देवी सदा,अजय मंडल ,पंकज पटेल, राकेश पासवान शास्त्री,उमेश सिंह पटेल,लोहा सिंह, अशोक सिंह मुखिया,प्रखंड अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह, रामप्रकाश सिंह,सुनील कुमार सिंह,नीतीश सिंह पटेल, फूल सिंह, मोहन सिंह, मुन्ना कुमार सिंह, सावन कुमार बन्टी, विनय सिंह रोशन कुशवाहा, रतन पासवान,कंचन पटेल आदि लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर