सांसद ने अलौली में 106 भूमिहीनों के बीच किया पर्चा वितरित

सांसद ने अलौली में 106 भूमिहीनों के बीच किया पर्चा वितरित

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 11:32 PM

प्रतिनिधि, खगड़िया अलौली प्रखंड कार्यालय में शनिवार को पर्चा वितरण किया गया. राज्य सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की अभियान बसेरा योजना के तहत भूमिहीन जरूरतमंद परिवारों के बीच सांसद राजेश वर्मा द्वारा जमीन का पर्चा वितरण किया गया. सांसद राजेश वर्मा ने पर्चा वितरण करते हुए कहा कि मेरा प्रयास होगा कि आगामी पांच वर्षों में खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के तीन हजार भूमिहीन परिवारों को जमीन उपलब्ध कराई जाए, ताकि वे सम्मान और स्वाभिमान के साथ अपना जीवन यापन कर सकें. बताया जाता है कि इस योजना के तहत 106 लाभुकों को पर्चा वितरित किया गया. सांसद ने आनंदपुर मारण पंचायत के 62, गौड़ाचक पंचायत के 12 एवं शुंभा पंचायत के 32 लाभुकों के बीच जमीन का पर्चा वितरण किया. इस योजना के तहत 983 लाभुकों को पर्चा देने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन शनिवार को 106 लाभुकों के बीच पर्चा दिया गया. लाभुकों को मिलेगा तीन से पांच डिसमिल जमीन इस योजना के तहत प्रत्येक लाभुक को 3 से 5 डिसमिल जमीन दिया जाएगा. सांसद ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भूमिहीन होने के कारण किसी भी परिस्थिति की सबसे पहली लाठी इन्हीं को खानी पड़ती है. ऐसे लोग अपमान झेलते हुए अस्थिर जीवन जीने को मजबूर होते हैं. इस वजह से इनकी पीढ़ियां पिछड़ेपन का ही शिकार रह जाती हैं. सामाजिक व आर्थिक रूप से सशक्त होंगे परिवार समाज के अंतिम पायदान पर खड़ा व्यक्ति भी सम्मान और स्वाभिमान के साथ अपनी जमीन पर गुजर-बसर कर सके. इसको लेकर मेरा प्रयास रहेगा. उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से न केवल इन परिवारों को जमीन दी जा रही है. बल्कि उन्हें एक नई आशा और स्थायित्व प्रदान किया जा रहा है. उन्होंने जोर दिया कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार की कई योजनाएं इन परिवारों को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध होगी. कार्यक्रम के दौरान भूमिहीन परिवारों ने अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि इस जमीन के माध्यम से उन्हें एक नई शुरुआत और स्थायित्व का अनुभव हो रहा है. जिससे उनका जीवन अब सुरक्षित और सम्मानजनक होगा. सांसद वर्मा ने कहा कि मौजूदा राज्य और केंद्र सरकार गरीबों और जरूरतमंदों के हित में लगातार कार्य कर रही है. सांसद ने कहा कि जब समाज का हर व्यक्ति खुशहाल और सशक्त होगा. तभी हमारा देश सच्चे मायनों में प्रगति करेगा. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत, जदयू जिला अध्यक्ष बबलू मंडल, हम पार्टी के जिला अध्यक्ष सरोज सदा, भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरव राज, गजाधर मुखिया, एडीएम, सीओ, बीडीओ, स्थानीय मुखिया एवं प्रमुख सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी और बड़ी संख्या में आम जनता भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version