डेढ़ दर्जन से अधिक मामले का फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार
डेढ़ दर्जन से अधिक मामले का फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार
खगड़िया. जिले के कुख्यात इनामी बदमाश सूर्यप्रताप सिंह उर्फ निशांत कुमार को मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया गया. यह कार्रवाई खगड़िया पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त में हुई है. बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार कुशवाहा के निर्देश पर वांछित एवं सक्रिय अपराधी के विरुद्ध गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी किया जा रहा है. बताया जाता है कि डीआईयू व एसटीएसफ की संयुक्त कार्रवाई में महेशखूंट थाना क्षेत्र के पतला गांव निवासी स्व. विनय सिंह के पुत्र सूर्यप्रताप सिंह उर्फ निशांत सिंह को मुजफ्फरपुर जिले के अहियारपुर थाना क्षेत्र के बैरिया गांव के सरस्वती नगर स्थित मोहनलाल श्रीवास्तव के घर से गिरफ्तार किया गया. इसके विरुद्ध महेशखूंट थाना में हत्या का प्रयास, रंगदारी, आर्म्स एक्ट सहित डेढ़ दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं. बताया जाता है कि अब तक कुख्यात अपराधी सूर्यप्रताप सिंह उर्फ निशांत सिंह के विरुद्ध महेशखूंट थाना में 18 केस दर्ज हुए हैं. कुख्यात इनामी बदमाश सूर्यप्रताप सिंह उर्फ निशांत सिंह के विरुद्ध महेशखूंट थाना में कांड संख्या 92/16, कांड संख्या 117/16 , कांड संख्या 113/17, कांड संख्या 116/17, कांड संख्या 142/19, कांड संख्या 151/19, महेशखूंट थाना कांड संख्या 21/20, कांड संख्या 89/21, कांड संख्या 111/21, कांड संख्या 145/21, थाना कांड संख्या 145/21, कांड संख्या 129/21, कांड संख्या 278/22, कांड संख्या 286/22, थाना कांड संख्या 219/23, थाना कांड संख्या 276/23, थाना कांड संख्या 264/23, कांड संख्या 232/23, कांड संख्या 233/23 प्राथमिकी दर्ज है. छापेमारी में डीआईयू पुलिस निरीक्षक पल्लव, पुलिस अवर निरीक्षक पंकज यादव, जयपाल पंडित, गोपाल मुरारी आदि पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है